कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा किया गया सी.एस. चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन

Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 04:00 PM

cs challenger trophy organized by rajasthan govt personnel department

जयपुर। कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा सी.एस. चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य सेवाओं की टीमों ने भाग लिया, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राजस्थान...

जयपुर। कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा सी.एस. चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य सेवाओं की टीमों ने भाग लिया, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS), राजस्थान पुलिस सेवा (RPS), राजस्थान लेखा सेवा (RACS) तथा अन्य राज्य सेवाएँ शामिल थीं।

 

सी.एस. चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन राज्य सरकार द्वारा पिछले दस वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। वर्ष 2025 में आयोजित यह प्रतियोगिता इसका 11वाँ संस्करण थी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष प्रथम बार क्रिकेट प्रतियोगिता को भी इसमें सम्मिलित किया गया। इसके पूर्व पिछले दस वर्षों में केवल बैडमिंटन एवं टेनिस प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती रही थीं।

 

और ये भी पढ़े

    क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) तथा राजस्थान लेखा सेवा (RACS) की टीमें फाइनल में पहुँचीं। सेमी-फाइनल में राजस्थान लेखा सेवा की टीम ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की टीम को पराजित किया। इसके पश्चात 29 दिसंबर 2025 को आयोजित फाइनल मैच में राजस्थान लेखा सेवा की टीम ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की टीम को 24 रनों से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

     

    इसके अतिरिक्त, राजस्थान लेखा सेवा की महिला टीम ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी राजस्थान लेखा सेवा की टीम द्वारा अर्जित किया गया।

     

    आज आयोजित समापन समारोह में राजीव शर्मा, महानिदेशक पुलिस, राजस्थान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ नीरज कुमार पवन, सचिव (खेल), नवीन महाजन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पूनम, संभागीय आयुक्त, जयपुर तथा जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला कलेक्टर, जयपुर भी उपस्थित थे। विजेता टीमों को महानिदेशक पुलिस, राजस्थान द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।

     

    यहाँ यह उल्लेख करना उचित होगा कि प्रारंभिक चरण में राजस्थान लेखा सेवा की टीम को क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया गया था। किंतु राजस्थान लेखा सेवा संघ के अध्यक्ष ललित वर्मा के सतत एवं प्रभावी प्रयासों के फलस्वरूप, सरकार द्वारा प्रतियोगिता के आरंभ से मात्र तीन दिन पूर्व टीम को सम्मिलित किया गया। इस निर्णय का परिणाम यह रहा कि राजस्थान लेखा सेवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

     

    यह उपलब्धि राजस्थान लेखा सेवा संवर्ग के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है तथा अन्य राज्य सेवाओं के मध्य इसकी सशक्त पहचान को और अधिक सुदृढ़ करती है।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!