ऊकाली घाटी में तीन पैंथरों की दहशत, सड़क पर शिकार के बाद घंटों घूमे, ग्रामीण रातभर कर रहे मवेशियों की रखवाली

Edited By Anil Jangid, Updated: 18 Jan, 2026 03:42 PM

panic in ukali valley as three leopards spotted villagers guard livestock

दौसा। जिले के दौसा–लालासर सड़क मार्ग पर स्थित लांका गांव की ऊकाली घाटी इन दिनों पैंथरों की सक्रियता के कारण दहशत का केंद्र बनी हुई है। घाटी क्षेत्र में एक साथ तीन पैंथर सड़क पर घूमते हुए नजर आए, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों में भी भय का माहौल...

दौसा। जिले के दौसा–लालासर सड़क मार्ग पर स्थित लांका गांव की ऊकाली घाटी इन दिनों पैंथरों की सक्रियता के कारण दहशत का केंद्र बनी हुई है। घाटी क्षेत्र में एक साथ तीन पैंथर सड़क पर घूमते हुए नजर आए, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों में भी भय का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि तीनों पैंथर करीब एक घंटे तक सड़क पर ही विचरण करते रहे। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालक सहम गए और कई लोगों ने अपने वाहन रोक लिए।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय पैंथरों ने सड़क के पास ही गौवंश का शिकार किया। शिकार के बाद तीनों पैंथर सड़क पर ही टहलते रहे, जिससे किसी भी वाहन चालक ने आगे बढ़ने का साहस नहीं किया। कार चालकों ने तुरंत इसकी सूचना नजदीकी वनपाल नाका पर तैनात वनकर्मियों को दी। साथ ही, कई वाहन चालकों ने अपने मोबाइल फोन से पैंथरों के वीडियो भी बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

 

सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर-शराबा किया। इसके बाद पैंथर धीरे-धीरे पहाड़ी जंगलों की ओर चले गए। हालांकि, इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथरों की लगातार आवाजाही के चलते वे अपने मवेशियों को खुला नहीं छोड़ पा रहे हैं और रातभर पहरा देने को मजबूर हैं। कई परिवार रात में बारी-बारी से जागकर पशुओं की रखवाली कर रहे हैं।

 

वन विभाग की टीम ने पैंथरों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद पहाड़ी और आसपास के जंगल क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन पैंथर नजर नहीं आए। ग्रामीणों और वाहन चालकों द्वारा बनाए गए वीडियो वन विभाग को सौंपे गए हैं।

 

फॉरेस्टर दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि प्राप्त वीडियो उच्च अधिकारियों को भेज दिए गए हैं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं, रेंजर राकेश कुमार मीणा ने कहा कि वीडियो देखने पर जानवर लैपर्ड प्रतीत हो रहे हैं। यदि क्षेत्र में पगमार्क मिलते हैं, तो पिंजरा लगाकर पैंथरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!