राजस्थान में मानसून की मेहरबानी: झिलमिली बांध में 12 फीट पानी, दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Aug, 2025 04:08 PM

monsoon showers blessings on rajasthan

राजस्थान में इस बार मानसून की मेहरबानी से झिलमिली बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। अब तक बांध में करीब 12 फीट 1 इंच पानी भर चुका है, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को पेयजल और सिंचाई की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

राजस्थान में इस बार मानसून की मेहरबानी से झिलमिली बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। अब तक बांध में करीब 12 फीट 1 इंच पानी भर चुका है, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को पेयजल और सिंचाई की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

पिछले साल मानसून के चलते बांध में 14 फीट 11 इंच पानी की आवक हुई थी और चादर चली थी। इस साल भी बांध में पर्याप्त पानी आने से भूजल स्तर बढ़ने लगा है, जिससे कुओं, हैण्डपंप और नलकूपों में पानी की आवक सुधरी है।

गांवों को होगा फायदा
बांध से पूरणवास, नयागांव, कोल्यावास, डूंगरावता, रामथला, झिलमिली, बोटोली, गिरधरपुरा सहित कई गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। पेयजल आपूर्ति में भी सुधार होगा।

20 साल में सिर्फ दो बार चली चादर
जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनीष गुर्जर के अनुसार, 2005 और 2024 में ही बांध में चादर चली है। बीच के वर्षों में पानी की आवक 1 फीट से 11 फीट तक रही, जबकि 2017 में बांध पूरी तरह खाली था। इस बार भी अच्छी बारिश के चलते जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार दूसरे साल अच्छी बारिश ने किसानों और ग्रामीणों की उम्मीदें जगा दी हैं। अब गांवों में पेयजल और खेती दोनों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होने की संभावना है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!