इसरदा प्रोजेक्ट से 302 गांव-ढाणियों को मिलेगा पीने का पानी, CM भजनलाल कल करेंगे शिलान्यास

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 03 Aug, 2025 02:55 PM

cm bhajanlal will lay the foundation stone tomorrow

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को लालसोट विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। विधायक रामबिलास मीना के जन्मदिन और बिल्वपत्र समापन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सीएम इसरदा परियोजना के पैकेज 3 अ (लालसोट) के तहत करीब 349 करोड़...

लालसोट (दौसा)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 अगस्त को लालसोट विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। विधायक रामबिलास मीना के जन्मदिन और बिल्वपत्र समापन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे सीएम इसरदा परियोजना के पैकेज 3 अ (लालसोट) के तहत करीब 349 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे।  इस पैकेज के तहत लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 302 गांवों और ढाणियों के लगभग साढ़े तीन लाख लोगों को पेयजल मिलेगा। परियोजना को 20 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे आने वाले कई वर्षों तक क्षेत्र में पेयजल संकट से राहत मिलेगी।

विधायक रामविलास मीना ने बताया कि निविदा प्रक्रिया और वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद 10 जुलाई को 349.86 करोड़ का कार्यादेश जारी किया गया। परियोजना के अंतर्गत कुल 2003 किमी विभिन्न आकार की पाइपलाइन, 47 उच्च जलाशय, 5 पंपिंग स्टेशन और 8 स्वच्छ जलाशयों का निर्माण होगा।

साढ़े तीन लाख लोगों को मिलेगा पानी
इस योजना के तहत 33,460 नए जल कनेक्शन जारी कर गांवों और ढाणियों तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। परियोजना का अधिकल्पित वर्ष 2054 है, जिससे यह लंबे समय तक लाभ पहुंचाएगी।

मुख्य निर्माण स्थल:

पंप हाउस: इंदावा, टोडा टेकला, भगवतपुरा (लाडपुरा), डिडवाना, पातलवास (अरनिया खुर्द)

स्वच्छ जलाशय: बगड़ी, इंदावा, टांडा टेकला, भगवतपुरा (लाडपुरा), डिडवाना, पातलवास (अरनिया खुर्द), लालसोट (शहरी), लालसोट ऑफटेक

पाइपलाइन: राइजिंग पाइपलाइन 423 किमी, वितरण पाइपलाइन 1580 किमी

इस परियोजना से लालसोट और आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति की बड़ी समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!