चूरू में मुहर्रम के जुलूस में नाबालिग की हत्या, 8 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Edited By Kailash Singh, Updated: 08 Jul, 2025 06:17 PM

minor murdered in muharram procession police solved the mystery in 8 hours

चूरू शहर में ताजियों के जुलूस के दौरान हुई एक खूनी झड़प में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या के सनसनीखेज मामले का थाना कोतवाली पुलिस ने मात्र 8 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 बाल...

चूरू में मुहर्रम के जुलूस में नाबालिग की हत्या, 8 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी 

चूरू 8 जुलाई। चूरू शहर में ताजियों के जुलूस के दौरान हुई एक खूनी झड़प में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या के सनसनीखेज मामले का थाना कोतवाली पुलिस ने मात्र 8 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 बाल अपचारियों को निरुध्द किया है।  एसपी जय यादव ने बताया कि यह घटना 6 जुलाई 2025 की है। मोहम्मद सैयद का नाबालिग पुत्र शाहरुख मुहर्रम के ताजियों के जुलूस में शामिल होने घर से निकला था। शाम करीब 11 बजे पिता मोहम्मद सैयद को एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि सब्जी मंडी पार्क के पास नारू जी सिंधी की नई दुकान के सामने शाहरुख पर 10-15 लड़कों के एक समूह ने लाठी-सरियों से जानलेवा हमला कर दिया है। शाहरुख को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर के पीछे और शरीर पर कई गंभीर चोटें मिली थीं। इस मामले में मृतक नाबालिक के ताऊ कादर चौहान की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।  एसपी यादव ने इस गंभीर प्रकरण को चुनौती के रूप में लिया और तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और वृत्ताधिकारी सुनील कुमार झाझड़िया के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी सुखराम चोटिया के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया।  इन टीमों ने फौरन घटनास्थल का रुख किया, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एफएसएल टीम से निरीक्षण करवाया। साइबर और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को जुटाते हुए पुलिस ने तेजी से सूचनाएं संकलित कीं। इस जांच के फलस्वरूप पुलिस ने शाहरुख खान पर हमला कर उसकी हत्या करने वाले समूह को ट्रेस आउट कर लिया।  जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस जघन्य अपराध में कुल 3 वयस्क आरोपी और 8 बाल अपचारी शामिल थे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों मुख्य आरोपियों इस्लाम पुत्र असलम, पिंटू लुहार पुत्र विनोद कुमार (18) निवासी वार्ड नंबर 02 गायत्री नगर और शोयब पुत्र मोहम्मद आरिफ (18) निवासी वार्ड नंबर 05, छिपों की मस्जिद के पास चूरू को गिरफ्तार कर आठ बाल अपचारियों को भी निरुद्ध कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक शाहरुख खान का पोस्टमार्टम भी करवाया है। मामले में आगे की विस्तृत जांच जारी है।  इस जटिल मामले को सुलझाने में थाना कोतवाली से एसएचओ सुखराम चोटिया सहित हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, राजेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, कुलदीप भाकर, विकास कुमार, कांस्टेबल चालक अमजद, डीएसटी से कांस्टेबल चालक पुष्पेंद्र और थाना महिला से मुकेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!