चुरू पुलिस ने 39 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया

Edited By Kailash Singh, Updated: 25 Aug, 2025 10:08 AM

churu police seized 39 kg 690 grams of poppy husk

चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की भानीपुरा पुलिस थाना की टीम ने 39 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

चुरू पुलिस ने 39 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया
जयपुर 24 अगस्त। चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की भानीपुरा पुलिस थाना की टीम ने 39 किलो 690 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मादक पदार्थ बड़ी ही चालाकी से कार के दरवाजों के अंदर छिपाया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।  जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और वृत्ताधिकारी सरदारशहर सत्यनारायण गोदारा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
     भानीपुरा थानाधिकारी राय सिह की टीम ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान मेगा हाईवे पर बादड़िया फांटा से गुजर रही एक शेवरले बीट कार को रोका। जांच में पाया गया कि तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए एक नया तरीका अपनाया था। उन्होंने डोडा पोस्त का चूरा बनाकर कार की सीट कवर में सिलाई करके, चारों दरवाजों के अंदर छिपा दिया था। वे मध्य प्रदेश से पंजाब तक इस तरह से तस्करी कर रहे थे।  पुलिस ने इस चालाकी को नाकाम करते हुए डोडा पोस्त को बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बूटा सिंह जोगिंदर सिंह (उम्र 33) और संदीप कुमार पुत्र बलविंदर सिंह (उम्र 27) के रूप में हुई है, दोनों पंजाब के फाजिल्का जिले के निवासी हैं।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!