चूरू पुलिस ने 1 करोड़ की लूट के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 May, 2025 06:46 PM

churu police arrested the wanted accused of robbery of rs 1 crore

चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 1 करोड़ की लूट और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे 20,000 रुपये के इनामी बदमाश किशन उर्फ किशन सिंह उर्फ कृष्ण पुत्र रिछपाल सिंह (24) निवासी धोधलिया थाना रतन नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक...

जयपुर । चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 1 करोड़ की लूट और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे 20,000 रुपये के इनामी बदमाश किशन उर्फ किशन सिंह उर्फ कृष्ण पुत्र रिछपाल सिंह (24) निवासी धोधलिया थाना रतन नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं।
   
यह कार्रवाई चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ सुनील कुमार झाझडिया के सुपरविजन में डीएसटी (विशेष टीम) के प्रभारी अमर सिंह और थाना सदर के थानाधिकारी बलवंत सिंह की टीमों ने मिलकर की। सोमवार 26 मई 2025 को रामपुरा के पास से किशन को पकड़ा गया।

किशन पर बिछवाल थाने में करीब 1 करोड़ की लूट का मामला दर्ज था और वह सरदारशहर थाने के एक मारपीट के मामले में भी फरार था। गिरफ्तारी के बाद, उस पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया है।
     
एसपी यादव ने बताया कि किशन का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ रतननगर थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट और लूट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ अभी कोर्ट में चल रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Gujarat Titans

    Mumbai Indians

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!