चूरू : चैनपुरा टोलनाका पर मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 4 गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Jul, 2025 06:54 PM

churu police arrested 5 people in toll naka assault case

चूरू पुलिस ने चैनपुरा छोटे टोलनाका पर हुई मारपीट और इसका वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर मुख्य अभियुक्त मनजीत सिंह उर्फ बिट्टू सहित 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में...

जयपुर । चूरू पुलिस ने चैनपुरा छोटे टोलनाका पर हुई मारपीट और इसका वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर मुख्य अभियुक्त मनजीत सिंह उर्फ बिट्टू सहित 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एसपी यादव ने बताया कि 2 जुलाई को एक पिकअप गाड़ी का पीछा कर बदमाशों द्वारा टक्कर मारी गई थी, और फिर पिकअप सवार बन्ने सिंह के साथ लाठी, डंडे व लोहे के पाइप से जानलेवा मारपीट की गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।

अनुसंधान के दौरान एसएचओ पुष्पेंद्र सिंह और टीम ने मुख्य आरोपी मनजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जयवीर सिंह जाट(27) सहित सचिन उर्फ कालू पुत्र विजय सिंह जाट(24), राकेश कुमार पुत्र भंवरलाल जाट (24) और विकास पुत्र राजेश जाट (26) को 15 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले अजय सिंह उर्फ गोलू (22) निवासी सिद्धमुख को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों का दो दिन का रिमांड लेकर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार लाठी, डंडा और लोहे का पाइप भी बरामद किए हैं। इस घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!