विकसित भारत जी रामजी योजना पर विवाद निरर्थक, लाभ अवधि बढ़ाना ही असली उद्देश्य: स्वास्थ्य मंत्री खींवसर

Edited By Anil Jangid, Updated: 12 Jan, 2026 01:49 PM

row over viksit bharat ji ramji scheme baseless

बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विकसित भारत जी रामजी योजना को लेकर उठ रहे विवादों को निरर्थक बताते हुए कहा कि योजना के नाम पर नहीं, बल्कि इसके लाभ पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभ...

बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विकसित भारत जी रामजी योजना को लेकर उठ रहे विवादों को निरर्थक बताते हुए कहा कि योजना के नाम पर नहीं, बल्कि इसके लाभ पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभ की अवधि बढ़ाई गई है, जिससे अधिक से अधिक लोग लंबे समय तक लाभान्वित हो सकेंगे।

 

बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वे प्रभारी मंत्री के रूप में पलाना और रोड़ा में रात्रि चौपाल व जनसुनवाई आयोजित करेंगे। इन चौपालों के माध्यम से आमजन की समस्याएं सीधे सुनी जाएंगी और उनके त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जाएंगे।

 

और ये भी पढ़े

    खींवसर ने कहा कि आगामी बजट को लेकर वे बीकानेर के जनप्रतिनिधियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद करेंगे। स्थानीय आवश्यकताओं, प्राथमिकताओं और विकास से जुड़ी मांगों को संकलित कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा, ताकि बजट में क्षेत्र की जरूरतों को शामिल किया जा सके।

     

    पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं के सवाल पर मंत्री ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!