Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 05:59 PM

बीकानेर: बीकानेर में घी कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारी मोहन लाल आशीष कुमार के ठिकानों पर आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा द्वारा की गई कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के आयकर अधिकारियों की संयुक्त टीम इस पूरे...
बीकानेर: बीकानेर में घी कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारी मोहन लाल आशीष कुमार के ठिकानों पर आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा द्वारा की गई कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के आयकर अधिकारियों की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति से जुड़े अहम संकेत मिले हैं। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी और जमीनों की खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेज मिलने की सूचना है। आयकर विभाग की टीमें इन दस्तावेजों के मिलान और निवेश के स्रोतों की बारीकी से पड़ताल में जुटी हुई हैं।
कार्रवाई के तहत आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें एक साथ फर्म के तीन प्रमुख ठिकानों पर सक्रिय रहीं। इनमें रानी बाजार स्थित आवास, कोयला गली स्थित गोदाम और बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गोदाम शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर मौजूद कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान घर में मौजूद पुरुष और महिला सदस्यों से भी लंबी पूछताछ की गई। अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि किस सदस्य के नाम पर कितनी नकदी, कितना सोना और कौन-कौन सी संपत्तियां दर्ज हैं। साथ ही, संभावित बेनामी निवेश और कर चोरी की आशंका को लेकर भी सवाल-जवाब किए गए।
बरामद किए गए सोने का वैल्यूएशन शनिवार को कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके बाद अघोषित आय की वास्तविक स्थिति और संभावित कर चोरी का आंकलन और स्पष्ट होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के एक बड़े घी कारोबारी के यहां पूर्व में हुई जांच से मिले इनपुट के आधार पर ही बीकानेर में यह कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय बाजार में विशेष रूप से घी कारोबार से जुड़े व्यापारियों में सतर्कता और बेचैनी का माहौल है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जांच का दायरा और बढ़ सकता है तथा अन्य कारोबारी भी आयकर विभाग की जांच के घेरे में आ सकते हैं।