भीलवाड़ा में गुटखा कारोबारी से 4 लाख की डकैती, पुराना नौकर निकला मुख्य आरोपी

Edited By Anil Jangid, Updated: 21 Jan, 2026 12:47 PM

former employee arrested as mastermind in bhilwara gutkha trader robbery

भीलवाड़ा। शहर में गुटखा कारोबारी से स्कूटी सहित करीब चार लाख रुपये की डकैती के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात का मास्टरमाइंड कारोबारी की दुकान पर पहले काम...

भीलवाड़ा। शहर में गुटखा कारोबारी से स्कूटी सहित करीब चार लाख रुपये की डकैती के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात का मास्टरमाइंड कारोबारी की दुकान पर पहले काम कर चुका पुराना नौकर ही निकला। आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के ईरास निवासी मोहित सिंह पुत्र अजयपाल सिंह राजपूत के रूप में हुई है।

 

कोतवाली थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि 12 जनवरी की रात करीब 10.40 बजे शास्त्रीनगर निवासी गुटखा व्यापारी नारायणदास मंगनानी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। घर के सामने पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे पांच बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाश स्कूटी में रखे करीब चार लाख रुपये लूटकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए। सभी आरोपियों ने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे।

 

घटना के बाद कोतवाली थाने में डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने पहले काना उर्फ कन्हैयालाल, विक्रम उर्फ विक्की, राजू और किशन को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया। पूछताछ में फरार चल रहे मुख्य सरगना मोहित सिंह का नाम सामने आया, जिसे बाद में खेतों से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों की पैदल परेड कराकर घटनास्थल की पहचान भी कराई गई।

 

पूछताछ में मोहित सिंह ने स्वीकार किया कि वह एक साल पहले तक नारायणदास मंगनानी की दुकान पर सेल्समैन था। उस पर रुपए और सामग्री में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। चोरी पकड़े जाने पर व्यापारी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसी रंजिश में उसने बदला लेने की साजिश रची। दुकान पर काम करने के दौरान उसे व्यापारी की दिनचर्या और नकदी की पूरी जानकारी थी, जिसका उसने फायदा उठाया।

 

पुलिस के अनुसार, पिछले 11 महीनों में नारायणदास मंगनानी और उनके परिजनों के साथ लूट और लूट के प्रयास की तीन घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें दुकानों के पुराने नौकरों की संलिप्तता सामने आई है। फिलहाल पुलिस लूटी गई रकम और अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!