Edited By Anil Jangid, Updated: 15 Jan, 2026 03:15 PM

बाड़मेर। रेगिस्तान की तपती धरा पर बसा बाड़मेर अब सिर्फ सीमावर्ती जिला नहीं रहा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान गढ़ रहा है। सीमित संसाधन, कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद यहां के कुछ चुनिंदा स्कूलों ने यह साबित कर...
बाड़मेर। रेगिस्तान की तपती धरा पर बसा बाड़मेर अब सिर्फ सीमावर्ती जिला नहीं रहा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान गढ़ रहा है। सीमित संसाधन, कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद यहां के कुछ चुनिंदा स्कूलों ने यह साबित कर दिया है कि अगर सही मार्गदर्शन, अनुशासन और शैक्षणिक माहौल मिल जाए, तो छोटे शहरों से भी बड़े अफसर निकल सकते हैं। आज बाड़मेर के कई छात्र IAS, IPS, RAS, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर पहुंचकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
मयूर नोबल्स एकेडमी: अनुशासन से अफसर बनाने की फैक्ट्री
बाड़मेर में जब बेहतरीन शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं की नींव की बात होती है, तो सबसे पहले मयूर नोबल्स एकेडमी का नाम लिया जाता है। गांधी नगर स्थित यह विद्यालय अपने कठोर अनुशासन, अनुभवी शिक्षकों और लगातार शानदार परीक्षा परिणामों के लिए जाना जाता है। साइंस और कॉमर्स संकाय में यहां की पढ़ाई छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। इस स्कूल से पढ़े कई विद्यार्थी प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होकर जिले के गौरव बने हैं।
द मॉडर्न स्कूल: मजबूत नींव, उज्ज्वल भविष्य
शहर की भीड़भाड़ से दूर शांत वातावरण में स्थित द मॉडर्न स्कूल CBSE पाठ्यक्रम पर आधारित एक अग्रणी संस्थान है। यहां प्राथमिक कक्षाओं से ही छात्रों की बुनियाद मजबूत की जाती है। स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, समृद्ध लाइब्रेरी और खेल सुविधाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। यही वजह है कि यहां से निकले कई छात्र आज डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक सेवाओं में अपनी पहचान बना चुके हैं।
महाराजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल: विज्ञान की मजबूत पकड़
शिव नगर स्थित महाराजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल विज्ञान विषयों की उत्कृष्ट पढ़ाई के लिए जाना जाता है। बोर्ड परीक्षाओं में लगातार बेहतर परिणाम देने वाला यह विद्यालय कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। साइंस और आर्ट्स संकाय में यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल: सर्वांगीण विकास का केंद्र
शिवकर रोड स्थित सेंट पॉल स्कूल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाई, साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर, इस स्कूल को खास बनाता है। यहां छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की वास्तविक चुनौतियों के लिए भी तैयार किया जाता है।
मदर टेरेसा स्कूल: मूल्यों के साथ शिक्षा
मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के साथ संस्कारों पर विशेष ध्यान देता है। यहां अनुशासन, नैतिक मूल्यों और करियर मार्गदर्शन का ऐसा संतुलन है, जो छात्रों को जिम्मेदार नागरिक और भविष्य का अफसर बनने की दिशा में प्रेरित करता है।
कुल मिलाकर, बाड़मेर के ये टॉप स्कूल यह संदेश दे रहे हैं कि अगर सही संस्थान चुना जाए, तो रेगिस्तान से भी देश के शीर्ष अफसर निकल सकते हैं।