Edited By Kailash Singh, Updated: 26 Jul, 2025 06:50 PM

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभिमान - हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम के तहत शनिवार को उदयपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम के तत्वावधान में दूध तलाई स्थित माणिक्यलाल वर्मा उद्यान में प्रदेश के राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री तथा उदयपुर जिले के प्रभारी...
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत वृक्षारोपण
जयपुर, 26 जुलाई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभिमान - हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम के तहत शनिवार को उदयपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम के तत्वावधान में दूध तलाई स्थित माणिक्यलाल वर्मा उद्यान में प्रदेश के राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री तथा उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा के मुख्य आतिथ्य में वन महोत्सव आयोजित किया गया।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे में मृत बच्चों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले का लेकर पूर्ण गंभीर व संवेदनशील है। उन्होंने जांच कमेटी गठित करने के साथ ही पूरे प्रदेश में जर्जरहाल भवनों का पांच दिन में सर्वे कराने तथा जर्जरहाल भवनों में बच्चों को नहीं बिठाने के निर्देश जारी किए हैं।
कार्यक्रम में सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन आदि बतौर अतिथि मंचासीन रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति का श्रृंगार है और इसी श्रृंगार से वर्षा चक्र व्यवस्थित होता है। पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए धरती का हरा भरा होना आवश्यक है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम तथा प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने हरियालो राजस्थान अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने सभी से इस अभियान में सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी सुरक्षा करने का आह्वान किया।