सचिन पायलट बोले, जब 140 करोड़ एकजुट तो पाकिस्तान को दें मुंहतोड़ जवाब

Edited By Kailash Singh, Updated: 06 May, 2025 11:05 AM

sachin pilot said give a befitting reply to pakistan

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की आवश्यकता पर जोर दिया। पायलट ने कहा कि आज पूरे देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं और सभी की...

उदयपुर, 6 अप्रैल (पंजाब केसरी): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की आवश्यकता पर जोर दिया। पायलट ने कहा कि आज पूरे देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं और सभी की इच्छा है कि पाकिस्तान को कड़ी सजा दी जाए। वे सोमवार को उदयपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पायलट ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पहले ही यह कह चुके हैं कि सरकार को जो उचित लगे वह कदम उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को अब बिना समय गंवाए अपने सभी साधनों और इंटेलीजेंस इन्पुट्स को इकट्ठा करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पायलट ने 2001 में संसद पर हुए हमले का उदाहरण देते हुए कहा कि तब कांग्रेस ने वाजपेयी सरकार को पूरा समर्थन दिया था और इस बार भी हम सरकार को ताकत देने के लिए तैयार हैं।
भाजपा पर हमला, बैसाखी टूटने का खतरा
पायलट ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि "जो लोग 300-400 सीटों की बात करते थे, आज वे 240 तक पहुंच गए हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की दो बैसाखियां – नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू – अगर टूट गईं तो भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पायलट ने राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि डेढ़ साल में भाजपा ने नौकरियों और भर्ती में हुए फर्जीवाड़े पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन कहीं कमजोर नहीं है और प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन हर गांव और ढाणी में मौजूद है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अगले चुनाव में अच्छे परिणाम हासिल करेगी और राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलती है। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से जुमलेबाजी करती रही है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!