उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य में भीषण आग, आबादी क्षेत्र के करीब पहुंची

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 06 Mar, 2025 08:19 PM

huge fire in sajjangarh sanctuary of udaipur

उदयपुर जिले के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ अभयारण्य में मंगलवार (4 मार्च) से भीषण आग लगी हुई है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन तेज़ हवा के कारण यह तेजी से फैल रही है। अब यह आग आबादी वाले इलाके के करीब पहुंच चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत...

उदयपुर जिले के प्रसिद्ध सज्जनगढ़ अभयारण्य में मंगलवार (4 मार्च) से भीषण आग लगी हुई है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन तेज़ हवा के कारण यह तेजी से फैल रही है। अब यह आग आबादी वाले इलाके के करीब पहुंच चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

अधिकारियों ने आसपास के घरों को खाली कराने के आदेश दिए हैं और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। घरों में रखे गैस सिलेंडरों को दूर ले जाया गया है और मवेशियों को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। दमकल विभाग, वन विभाग और पुलिस की टीम आग पर नियंत्रण पाने में जुटी हुई हैं, लेकिन ऊंचाई वाले इलाके और तेज़ हवा के कारण आग बुझाना चुनौती बना हुआ है।

उदयपुर के पांच फायर स्टेशनों की 14 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं। दमकल कर्मियों ने आग के फैलाव को रोकने के लिए झाड़ियों को गीला करने की रणनीति अपनाई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण गोरेला रोड स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बंदर के ट्रांसफॉर्मर पर कूदने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे सूखी झाड़ियों में आग लग गई और तेज हवा के कारण यह तेजी से फैल गई।

बुधवार को आग पर काबू पाने के दावे किए गए थे, लेकिन गुरुवार तक आग विकराल रूप ले चुकी है और अभयारण्य के अंदर से आग की लपटें और धुआं उठते देखा जा सकता है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आग को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!