सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार

Edited By Kailash Singh, Updated: 23 May, 2025 10:52 AM

forest minister reprimanded the officials

राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने गुरुवार सुबह सज्जनगढ़ अभयारण्य और बायोलॉजिकल पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेंजर कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर चैक किया, जिसमें कई कर्मचारियों के...


उदयपुर, 23 मई (ब्यूरो): राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने गुरुवार सुबह सज्जनगढ़ अभयारण्य और बायोलॉजिकल पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेंजर कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर चैक किया, जिसमें कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे। इस पर मंत्री भड़क उठे और अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री शर्मा ने वाइल्डलाइफ डीएफओ सुनील सिंह और रेंजर प्रभुलाल मीणा से जवाब तलब किया। जब प्रभुलाल मीणा ने कहा कि जिन कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं हैं, वे ड्यूटी पर थे, तो मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये खुद का घर है क्या? हाजिरी रजिस्टर में साइन क्यों नहीं कर रहे? ड्यूटी पर हैं तो हस्ताक्षर जरूरी हैं, मनमर्जी नहीं चलेगी। इसके साथ ही मंत्री ने सज्जनगढ़ में बन रही लॉयन सफारी परियोजना का भी निरीक्षण किया और काम की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बिंदु पर अधिकारियों से जानकारी ली।
गौरतलब है कि वन मंत्री संजय शर्मा बुधवार को उदयपुर पहुंचे थे और यहां 'भू-आधारित दृश्य पुनरुद्धार एवं जैव विविधता' विषयक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम उदयपुर में किया और गुरुवार सुबह अचानक निरीक्षण पर निकले।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!