दृश्यम' फिल्म की तर्ज पर बुजुर्ग की हत्या कर शव जलाया, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Kailash Singh, Updated: 29 May, 2025 10:20 AM

elderly man murdered and body burnt accused arrested

उदयपुर जिले के थाना फतहनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाले रहस्यमय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। यहां एक मामले में आरोपी रमेश पुत्र स्व. फूलचंद लौहार (32) निवासी चंगेड़ी रोड फतहनगर ने फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला...

दृश्यम' फिल्म की तर्ज पर बुजुर्ग की हत्या कर शव जलाया, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर, 28 मई (पंजाब केसरी): जिले के थाना फतहनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाले रहस्यमय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। यहां एक मामले में आरोपी रमेश पुत्र स्व. फूलचंद लौहार (32) निवासी चंगेड़ी रोड फतहनगर ने फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला चांदी बाई पत्नी स्व. पृथ्वीराज ढोली निवासी पीपली चौक फतहनगर की हत्या की थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब चांदी बाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट 23 फरवरी 2025 को उनके भांजे सुंदरलाल ने दर्ज कराई थी। मावली सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (प्रशिक्षु आईपीएस) ने तकनीकी और फॉरेंसिक जांच के जरिये आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी रमेश ने बताया कि 9 जनवरी 2025 को उसने चांदी बाई को अपने भाई के 12वें पर ढोल बजाने बुलाया था, तभी उनके गहनों को देखकर लूट और हत्या की साजिश बनाई। 22 फरवरी को वह चांदी बाई को रातीजगे का झांसा देकर अपनी मारुति वैन में बैठा ले गया। चार घंटे तक वैन में घुमाने के बाद, सुनसान जगह ले जाकर लोहे के पाने से सिर पर वार कर उसकी हत्या की और गहने लूट लिए। हत्या के बाद आरोपी ने शव को फतहनगर के डंपिंग यार्ड के कचरे में डालकर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया और जली-अधजली हड्डियां घोसुंडा बांध में फेंक दीं। शव को गायब करने के लिए आरोपी ने 'दृश्यम' फिल्म की तर्ज पर मोबाइल बंद किया, पत्नी और जीजा को झूठ बोलकर वैन लेकर निकला और जानवरों की हड्डियां भी मौके पर फैला दीं ताकि पुलिस गुमराह हो। जांच में पुलिस ने जली हुई मानव हड्डियां, लोहे का पाना, गैसगन, मृतका के आभूषण, थैला, बीपी की दवाइयां, भामाशाह कार्ड और अन्य सामान बरामद किया। आरोपी ने गहनों को सुनार से बदलवाया, कुछ पिघला दिए और कुछ घर में छिपाकर रखे। DNA रिपोर्ट में डंपिंग यार्ड से मिली हड्डियों और मृतका के बालों का मिलान भी हो गया। आरोपी रमेश का आपराधिक इतिहास भी उजागर हुआ। पूर्व में उस पर थाना फतहनगर में बलात्कार का केस दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!