भजनलाल सरकार पर डोटासरा का तंज: "पांच साल चलेगी, पर जनता भुगतेगी"

Edited By Kailash Singh, Updated: 04 Jul, 2025 07:49 PM

dotasara took a jibe at bhajanlal government

राजस्थान की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद हलचल मच गई है। गहलोत ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने का षड्यंत्र चल रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि...

भजनलाल सरकार पर डोटासरा का तंज: "पांच साल चलेगी, पर जनता भुगतेगी"

उदयपुर, 4 जुलाई (पंजाब केसरी): राजस्थान की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद हलचल मच गई है। गहलोत ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने का षड्यंत्र चल रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार पांच साल चलेगी, लेकिन इस दौरान आम लोगों को बहुत तकलीफ झेलनी पड़ेगी। उदयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा, "गहलोत ने जो कहा, वो उनके पास मौजूद इनपुट के आधार पर कहा होगा। जहां तक सरकार की बात है, इसमें न कोई विजन है, न ही निर्णय लेने की क्षमता। केवल भ्रम फैलाना, भाषण देना और झूठ बोलना इनकी पॉलिसी बन गई है।"
किरोड़ी लाल के आरोपों पर पलटवार
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा डोटासरा पर नजदीकियों को नौकरी दिलवाने के आरोप पर उन्होंने कहा, "हमने किसी का हाथ नहीं पकड़ रखा। अगर कोई गलत तरीके से लगा है, तो उसे हटा दें।" सरकार पर लगाया निकाय चुनाव टालने का आरोप डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर निकाय और पंचायत चुनाव टाल रही है। उन्होंने कहा कि नवंबर में ही निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन चुनाव नहीं कराए गए। "यह लोकतंत्र का मखौल है। लगता है कि भाजपा और आरएसएस ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है, जो देश के लिए खतरनाक है," उन्होंने कहा कि एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "एजेंसियों का दुरुपयोग आम हो गया है। एक इंजन विदेश में घूम रहा है और जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि वे जनता के दुख-दर्द को समझें और उनके बीच जाकर काम करें।"
टीकाराम जूली का हमला: मंत्री लूट में व्यस्त
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य के मंत्री सिर्फ माल लूटने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन देखने-संभालने वाला कोई नहीं है। सीएम और उनके मंत्री सदन में जवाब तक नहीं देते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटी है। पार्टी की नीतियां कमजोर और पिछड़े वर्ग को आगे लाने की दिशा में काम कर रही हैं

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!