भाजपा नेता ने शीतला माता मंदिर में अर्पित किए चांदी के आभूषण व पोशाक

Edited By Kailash Singh, Updated: 24 Jul, 2025 05:28 PM

bjp leader offered silver jewellery and clothes at sheetla mata temple

वल्लभनगर स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में लगभग 30 किलो चांदी की हुई चोरी की भरपाई के भाव से भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने सवा चार किलो चांदी के आभूषण व पोशाक माता को अर्पित की।

भाजपा नेता ने शीतला माता मंदिर में अर्पित किए चांदी के आभूषण व पोशाक
उदयपुर, 23 जुलाई (ब्यूरो): वल्लभनगर स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में लगभग 30 किलो चांदी की हुई चोरी की भरपाई के भाव से भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने सवा चार किलो चांदी के आभूषण व पोशाक माता को अर्पित की। उन्होंने यह सेवा अपने दिवंगत माता-पिता की भावना के अनुरूप की, जिसे श्रद्धालुओं ने भावनात्मक रूप से सराहा।मंगलवार देर शाम डांगी चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। सैकड़ों श्रद्धालु, विशेष रूप से महिलाएं, भक्ति संगीत पर झूमती-गाती नजर आईं। मंदिर में वैदिक विधि से पूजा-अर्चना हुई, जिसमें आचार्य रमेशचंद्र आमेटा ने धार्मिक अनुष्ठान कराया।झाला ने कहा कि माता का श्रृंगार चुराना घोर पाप है और पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष मीठालाल खेरोदिया, ट्रस्ट उपाध्यक्ष महेश जोशी, भीण्डर प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, पूर्व विधायक गीता पटेल, वकील संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की बड़ी उपस्थिति ने आयोजन को भक्ति भाव से परिपूर्ण बना दिया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!