सलूंबर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर एक्शन, 27 हिरासत में

Edited By Kailash Singh, Updated: 03 May, 2025 10:23 AM

action against illegal bangladeshi citizens in salumbhar 27 detained

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।...

सलूंबर, 3 मई (पंजाब केसरी) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सलूम्बर जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 27 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार महिला थानाधिकारी इंद्रवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलूंबर थाना क्षेत्र के सीरिया गांव में मलिक नामक ईंट भट्टे पर दबिश दी, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर कार्यरत थे। जांच के दौरान कुछ मजदूरों की गतिविधियों पर संदेह हुआ। जब उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 महिलाओं, 7 पुरुषों व 13 बालकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में सभी ने खुद को बांग्लादेश का नागरिक बताया। उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग वर्षों में अवैध रूप से भारत की सीमा पार कर यहां पहुंचे थे और कुछ समय से सलूंबर क्षेत्र में ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे। थाना अधिकारी ने बताया कि सभी 27 लोगों को डिटेंशन सेंटर भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है तथा विदेशी अधिनियम व अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई कर बांग्लादेश प्रत्यर्पण की कार्यवाही की जाएगी। इस बीच जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी औद्योगिक इकाइयों, ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों आदि पर काम करने वाले मजदूरों की पहचान व दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Rajasthan Royals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!