Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Dec, 2025 11:17 AM

आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज के लिए अपने प्रयास जारी रखते हुए जयपुर में एक सुंदर गतिविधि आयोजित की। ट्रस्ट के संस्थापक अरपित अग्रवाल
आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज के लिए अपने प्रयास जारी रखते हुए जयपुर में एक सुंदर गतिविधि आयोजित की। ट्रस्ट के संस्थापक अर्पित अग्रवाल के मार्गदर्शन में टीम के चार सदस्य सरकारी प्राथमिक विद्यालय, शिव कॉलोनी, झालाना डूंगरी, पहुँचे और बच्चों के साथ समय बिताया।
इस दौरान बच्चों की मेहनत और उत्साह को देखते हुए टीम ने 30 स्टेशनरी किट्स और जलपान वितरित किए। यह छोटा-सा प्रयास बच्चों को पढ़ाई के लिए और प्रेरित करने तथा उनकी जरूरतों को थोड़ा पूरा करने की दिशा में किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व तनिशा और मधुर ने किया, जो खुद भी स्कूल के विद्यार्थी हैं। दोनों ने बहुत जिम्मेदारी के साथ काम संभाला, और उनका समर्पण यह दिखाता है कि युवा भी समाज के सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
आंगन चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार जरूरतमंदों की मदद और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करता है। स्कूल में किया गया यह प्रयास इस सोच को मजबूत करता है कि—
“छोटी-छोटी कोशिशें भी किसी के जीवन में बड़ा फर्क ला सकती हैं। आंगन हमारे दिल में है।"