24वां जोधपुर पोलो सीजन-2023, खेलेंगे देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी

Edited By Afjal Khan, Updated: 05 Dec, 2023 03:24 PM

24th jodhpur polo season 2023 famous players from india and abroad will play

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो सीजन 2023 में 6 टूर्नामेंट और 9 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जायेंगे।

जोधपुर । 05 दिसंबर । 24वां जोधपुर पोलो सीजन 2023 जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में बुधवार, 6 दिसम्बर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा पर आयोजित होगा। यह आयोजन पूर्व नरेश गजसिंह के मुख्य संरक्षण में होगा।

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो सीजन 2023 में 6 टूर्नामेंट और 9 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जायेंगे।

पोलो सीजन में होंगे 4 प्रमुख टूर्नामेंट

जोधपुर में पोलो सीजन में चार टूर्नामेंट होंगे। इसमें बुधवार 06 से 09 दिसम्बर 2023 को उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल होगा। एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल होगा। वहीं 14 से 18 दिसम्बर 202 को राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल होगा। वहीं 19 से 24 दिसम्बर 2023 व 27 से 30 दिसम्बर 2023 के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा।

पोलो सीजन में 2 क्ल्ब टूर्नामेंट होंगे खास

पोलो सीजन में दो क्ल्ब टूर्नामेंट होंगे। इसमें गुरूवार 4 से 7 जनवरी 2024 को जोधपुर पोलो कप 2 गोल व बुधवार 10 से 14 जनवरी 2024 को मेहरानगढ़ कप 4 गोल होगा।

पोलो सीजन में खेले जाएंगे 9 प्रदर्शन मैच 

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सीजन में 9 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। इसमें मंगलवार, 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंहजी जसोल मेमोरियल कप, बुधवार, 13 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप, शनिवार, 16 दिसम्बर को मथुरादास माथुर मेमोरियल पोलो कप,  20 दिसम्बर को इडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 22 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डर्स कप, बुधवार, 24 दिसम्बर को हरमीस कप, सोमवार, 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व आबूशेर कप, शुक्रवार, 29 दिसम्बर को हिज इाईनेस महाराजा हनंवत सिंह कप खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी मैच दोपहर 3 बजे होगे। इसमें देश के नामचीन खिलाड़ी खेलने आएंगे।

4 हैण्डीकेप के सैय्यद शमशेर अली, महाराजा जयपुर पद्मनाभसिंह, सिद्धांत शर्मा, 3 हैण्डीकेप के 61 कैवलरी से लेफटीनेन्ट कर्नल विशाल चौहान, 3 हैण्डीकेप के धु्रवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, 1 हैण्डीकेप के सैय्यद हुर अली, मेजर मृत्यंजयसिंह, राजस्थान के पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना, हैण्डीकेप के विक्रमादित्यसिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह व नेवी से ऐपी सिंह की भागीदारी रहेगी।

विदेशी खिलाडियों की भी रहेगी भागीदारी

इंग्लैंड से 5 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के लान्स वाटशन, दक्षिण अफ्रीका से, 4 हैण्डीकेप के जोहान डुप्रेज इंग्लैंड से।

जोधपुर के ये खिलाड़ी खेलेंगे पोलो

जोधपुर के पोलो खिलाड़ी, हर्षवर्धनसिंह भांवरी, जन्मेजयसिंह, कार्तिकेयसिंह, धनन्जयसिंह, योगेश्वरसिंह, हेमन्द्रसिंह, निखिलेन्द्रसिंह, अंकुर मिश्रा, विश्वराजसिंह भाटी व पेपसिंह पोलो सीजन में हिस्सा लेंगे।

अजमेर की मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ी खेलेंगे

वहीं जोधपुर के पोलो सीजन में अजमेर की मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ी खेलेंगे। जिनमें शिवांश सिंह शक्तावत, हर्षवर्धन सिंह सोढा, आर्यवर्धनसिंह चौहान, भूमिंजयसिंह राठौड़ का नाम शामिल हैं।

पोलो सीजन में इस विदेशी अम्पायर की रहेगी मौजूदगी

जोधपुर के पोलो सीजन में रोडनी जेफ्री गुट्रिज व निकोलस स्क्रोटिचीनी अम्पायर की भूमिका में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!