पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी के दामाद पर हमले का खुलासा, तीन गिरफ्तार- गिरोह ने पहनी थी पुलिस की वर्दी

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 29 Oct, 2025 01:40 PM

former minister surendrapal singh tt s son in law attacked

श्रीगंगानगर से बड़ी खबर : पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी के दामाद के घर हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नामजद

श्रीकरणपुर। केसरीसिंहपुर पुलिस ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी के दामाद गुरचरण रमाणा के घर पर हुए हमले के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य को नामजद किया गया है।

थानाधिकारी बलवंत राम ने बताया कि गांव 42 जीजी में हुई इस वारदात के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जो पुलिस की वर्दी पहनकर हमला करने पहुंचा था। जांच में सामने आया कि इस पूरी साजिश का मुख्य सूत्रधार बॉबी निवासी गांव 42 जीजी है। उसने अपने पंजाब और दिल्ली के साथियों के साथ मिलकर यह योजना रची थी। घटना से पहले घर की रेकी कर पूरी तैयारी की गई थी ताकि हमला बिना किसी गलती के अंजाम दिया जा सके।

गिरफ्तार आरोपी —

1. सर्वजीत उर्फ छिन्दा पुत्र बलजिंदर सिंह, निवासी अजनाला, अमृतसर (पंजाब)

2. सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिन्दा पुत्र बलवीर सिंह, निवासी नई दिल्ली

3. बॉबी, निवासी गांव 42 जीजी

नामजद आरोपी —

1.बॉबी, निवासी गांव 42 जीजी

2. सोनू, निवासी चंडीगढ़

3. संजीव, निवासी दिल्ली

4. संजय, निवासी दिल्ली

पुलिस के अनुसार, इस पूरी वारदात का मुख्य आरोपी बलजिंदर सिंह निवासी जगरांव (पंजाब) है, जिस पर पहले से ही करीब 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार बदमाशों की तलाश में पंजाब, दिल्ली और आसपास के इलाकों में दबिशें दी जा रही हैं।

इस खुलासे में चार पुलिस टीमों के साथ जिला उप निरीक्षक व क्राइम ब्रांच दिल्ली की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!