Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 02:48 PM

श्रीगंगानगर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले में नवसृजित रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को राहत मिली है। जिला प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिला रसद अधिकारी कविता...
श्रीगंगानगर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले में नवसृजित रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को राहत मिली है। जिला प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिला रसद अधिकारी कविता सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले आवेदन पत्र प्राप्त करने और उन्हें कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 16 जनवरी शाम 6 बजे निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जनवरी शाम 6 बजे कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 5 नवसृजित रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय सीमा के भीतर सशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसे सभी आवश्यक जानकारियों के साथ सही तरीके से भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवंटन से जुड़ी शेष सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी।
जिला रसद अधिकारी ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे आवेदन जमा करते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं, ताकि किसी प्रकार की कमी के कारण आवेदन निरस्त न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रशासन का मानना है कि जिले में नई उचित मूल्य दुकानों के आवंटन से राशन वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा। इससे आम उपभोक्ताओं को समय पर और पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। साथ ही, दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी उचित मूल्य दुकानों की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।
गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से पात्र परिवारों को रियायती दरों पर गेहूं, चावल और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं। नई दुकानों के खुलने से न केवल वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक और पात्र आवेदकों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।