Edited By Kailash Singh, Updated: 28 Oct, 2024 04:25 PM
सिरोही। सिरोही पुलिस इन दिनों अवैध माफियाओं व तस्करों की कमर तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में सफलता हासिल कर रहीं है। एक बार फिर सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी प्रभारी ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक कार का फ़िल्मी स्टाईल में पीछा...
सिरोही। सिरोही पुलिस इन दिनों अवैध माफियाओं व तस्करों की कमर तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में सफलता हासिल कर रहीं है। एक बार फिर सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी प्रभारी ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक कार का फ़िल्मी स्टाईल में पीछा कर 100 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस को पीछे देख कार ड्राइवर कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस तस्कर की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक की माफियों पर प्रभावी कार्रवाई
सिरोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले भर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मोरस पुलिस चौकी प्रभारी पन्नालाल ने टीम सहित उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में मोरस चौकी के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर भागा। जिसके बाद पुलिस ने उसका 10 किलोमीटर पीछा किया। उसके बाद डोडा पोस्त तस्कर जंगल में कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट और डिक्की में अलग-अलग बोरी में छिपाकर रखा 100 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने मौके पर ही कार जब्त की और घटनास्थल से फरार तस्कर और कार के नंबर और चेसिस नंबर की मदद से उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
फरार तस्कर की तलाश जारी
पुलिस द्वारा फरार तस्कर की जगह जगह दबिश देकर तलाश की जा रहीं। उदयपुर साइड से आते समय मोरस पुलिस चौकी के निकट कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से माफियाओ के हौसले पस्त हो रहें है। पिण्डवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है