सांसद लुंबाराम ने अधिकारियों की लगाई क्लास

Edited By Kailash Singh, Updated: 27 Dec, 2024 05:03 PM

mp lumbaram took the officers to task

सिरोही : राजस्थान के सिरोही में संसद सदस्य सडक सुरक्षा समिति की की बैठक आत्मा परियोजना सभागार मे जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सांसद ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। तथा सडक सुरक्षा को लेकर उठाए गये कदमों को...

सिरोही : राजस्थान के सिरोही में संसद सदस्य सडक सुरक्षा समिति की की बैठक आत्मा परियोजना सभागार मे जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सांसद ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। तथा सडक सुरक्षा को लेकर उठाए गये कदमों को लेकर फीडबैक माँगा। कहा कि हादसों की रोकथाम एवं जान-माल की सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता से कार्य किया जाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनधिकृत रूप से बने कट भी तत्काल बंद होने चाहिए, ताकि आए दिन हो रहे हादसे रुक सके। वही सड़क हादसे रोकने को लेकर हर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढे ठीक करने के दिये निर्देश 

सिरोही जिले के अन्तर्गत गुजरने वाले ब्यावर सिरोही-पिण्डवाड़ा एवं आबूरोड-पिण्डवाड़ा- उदयपुर मार्ग पर गड्ढे ठीक करने के निर्देश दिए। पिण्डवाड़ा तहसील के जनापुर चौराहे पर पुलिया बनाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर निर्देश दिये गये है। आयोजित बैठक में सांसद नें एनएच के अधिकारी से कुछ सूचना चाही गई थी, पर वे मीटिंग में उपस्थित नहीं थे। पता चला एनएच से बैठक में कोई आया ही नहीं। इस पर सांसद ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए उन्हें नोटिस देने की बात कही। 

अधिकारी नहीं दे पाये संतोषजनक जवाब तो सांसद ली जमकर क्लास 

सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को लेकर गलत जानकारी सामने आई तो सांसद ने जमकर फटकार लगाई। कहा कि तैयारी के साथ बैठक में आना चाहिए। आहूत बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बैठक के एजेंडे से संबंधित बिन्दुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। 

सांसद नें सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाएं सवाल 

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा, यह स्थिति सही नहीं है राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क निर्माण में भी पूरा ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे हर डेढ़ दो साल में सडक़ तोड़कर वापस मरम्मत करना पड़ता है। कई जगह यही स्थिति बनी हुई है। इससे हादसे बढ़ रहे हैं और स्थानीय स्तर पर गिट्टी, कंक्रीट आदि खनिज का दोहन हो रहा है। यह स्थिति सही नहीं है इसमें सुधार किया जाएं। सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देनें को कहा है।

परिवहन विभाग को दिये यह निर्देश 

हादसों को रोकथाम को लेकर उन्होंने परिवहन अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बगैर ट्रायल लाइसेंस जारी नहीं किए जाएं। कहा कि बगैर ट्रायल लाइसेंस जारी होंगे तो हादसों पर अंकुश किस तरह लगेगा। सांसद ने विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों की भी जानकारी मांगी। ब्लैक स्पॉट सर्वे, जागरूकता अभियान, फोरलेन पर जरूरत के लिहाज से सर्विस रोड बनाने समेत एक-एक बिंदू पर अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर हर आवश्यक कदम उठाने के सख्त निर्देश दिये है।

टोल बूथ को लेकर दिये है निर्देश 

सासंद नें राष्ट्रीय राजमार्ग के उड़वारिया (सरूपगंज) टोल बूथ पर बीस किमी दायरे के वाहन चालकों को रियायती दर से पास नहीं बनने की सांसद ने जानकारी दी तथा कारण पूछा। इस पर जवाब मिला कि नहीं सर, नियमानुसार सभी के पास बन रहे हैं। सांसद ने पूछा कि कितने पास बने कोई संख्या बताइए, तो जवाब मिला अभी संख्या की जानकारी नहीं है पर पास बन रहे हैं। सांसद ने कहा हमें सब पता है कितने बने या नहीं बने हैं पर छोडिए अभी कल से ही वहां व्यवस्था शुरू हो जानी चाहिए। इसी तरह इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) के आंकड़े रहे अधिकारी ने जिले में वर्ष-2021 से 2023 तक एवं वर्ष-2024 की जानकारी साझा की तो पुलिस अधीक्षक ने टोकते हुए सही जानकारी देते हुए बताया कि यह आंकड़ा गलत है इस समयावधि में हादसों की संख्या. मृत्यु व घायलों के आंकड़े यह है। इस पर सांसद ने अधिकारियों को तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए। विधि महाविद्यालय नेशनल हाईवे के समीप होने तथा वहां पर हाईवे मार्ग से ही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के पहुचने का रास्ता होने से भविष्य में दुर्घटना की संभावना के मध्यनजर जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि विधि महाविद्यालय जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते की मौका जांच कर रास्ते का प्रस्ताव जल्द ही अग्रिम कार्यवाही के लिए भिजवाए की बात कही।

अब बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने पर होंगी कार्रवाई 

दुर्घनाओ को रोकने व सडक सुरक्षा गतिविधियों के तहत सांसद लुम्बाराम चौधरी ने निर्देश दिए कि परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से एक जनवरी से 15 जनवरी तक हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएं। हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए स्कूल, कॉलेजों मे विशेष कार्यशाला आयोजन की बात कही। राजकीय विधि महाविद्यालय के लिए सुगम मार्ग बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए। ट्रैफ़िक नियमों की अवेहलना पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!