पिंडवाड़ा में जोधपुर रेंज की बड़ी कार्रवाई, 1914 किलो डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त

Edited By Anil Jangid, Updated: 30 Jan, 2026 06:17 PM

jodhpur range police seize truck with doda post in sirohi pindwara

सिरोही। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जोधपुर रेंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जोधपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा के निर्देशन में रेंज स्पेशल टीम ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक जब्त...

सिरोही। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जोधपुर रेंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जोधपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा के निर्देशन में रेंज स्पेशल टीम ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक जब्त किया। इस दौरान तस्कर जोराराम जाट को गिरफ्तार किया गया है।

 

गेहूं के कट्टों में छुपाया था डोडा पोस्त
रेंज स्पेशल टीम प्रभारी देवाराम बिश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई पिंडवाड़ा क्षेत्र की ढांगा पुलिया के पास की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के मंदसौर–जावरा क्षेत्र से भारी मात्रा में डोडा पोस्त राजस्थान के रास्ते फलोदी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ऊपर गेहूं के कट्टे भरे मिले, लेकिन नीचे की परतों में 1914.8 किलो अवैध डोडा पोस्त छुपाकर रखा गया था।

 

और ये भी पढ़े

    संगठित गिरोह की आशंका
    प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अनाज के ट्रक की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस को आशंका है कि इस पूरे मामले के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, जिसकी कड़ियां मध्यप्रदेश और पश्चिमी राजस्थान से जुड़ी हो सकती हैं।

     

    एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
    कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक को मौके पर ही हिरासत में लिया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक, डोडा पोस्त और अन्य सामग्री जब्त कर ली है। जब्त मादक पदार्थ के बाजार मूल्य का आकलन किया जा रहा है।

     

    मौके पर रहे अधिकारी
    कार्रवाई के समय रेंज स्पेशल टीम के साथ पिंडवाड़ा थानाधिकारी महेंद्र कुमार सिरवी, मोरस चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मय जाब्ता मौजूद रहे।

     

    एसपी का बयान
    सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने कहा कि अवैध तस्करों और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और आगे भी होंगी। मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से जांच आगे बढ़ा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!