Edited By Kailash Singh, Updated: 24 Jan, 2025 05:53 PM
राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड़ सिटी पुलिस का बड़ा एक्शन दिखा है। एक बार फिर एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के सख्त निर्देश का असर दिखा है। आबूरोड़ सिटी पुलिस नें जुआ खेलते चार आरोपियों को धर दबोचा है। ओर के कब्जे से करीब 90 हजार रूपये जब्त किये है
सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड़ सिटी पुलिस का बड़ा एक्शन दिखा है। एक बार फिर एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के सख्त निर्देश का असर दिखा है। आबूरोड़ सिटी पुलिस नें जुआ खेलते चार आरोपियों को धर दबोचा है। ओर के कब्जे से करीब 90 हजार रूपये जब्त किये है एसपी बेनीवाल कि गंभीरता के चलते सिरोही पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन मूड में दिख रहीं है। अवैध गतिविधियों पर निरंतर कार्रवाई का दौर जारी है।आबूरोड़ सिटी थानाधिकारी हरचन्द देवासी नें बताया कि सिटी थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर नब्बे हजार दो सौ रूपये जब्त कर तीन मोटर साईकिल को कागजात के अभाव में डिटेन किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सिटी SHO हरचंद देवासी नें बताया कि मुखबिर कि सूचना के अनुरूप केसरगंज आबूरोड में एक मकान में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से पैसो को दांव पर लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर उस मकान पर घेरा डालकर मकान में प्रवेश करने पर चार व्यक्ति ताश के पत्तों से पैसों को दांव पर लगाकर चार व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले जिन्हें दस्तयाब कर तलाशी लेने पर चारों व्यक्तियों के पास से दांव पर लगाई गई जुआ राशि नब्बे हजार दो सौ रूपये तथा 52 ताश के पत्तों को जब्त कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाईकिलों को कागजात के अभाव में डिटेन में किया गया। पुलिस नें कैलाश कुमार पुत्र खेमचन्द जाति सैनी उम्र 45 साल पेशा व्यापार निवासी केसरगंज आबूरोड। यासिन शाह पुत्र मेहमुद शाह जाति मुस्लमान उम्र 39 साल ड्राईवर निवासी नागौरी मोहल्ला आबूरोड। और फिरदौस उर्फ गुगु पुत्र सादुल खान जाति मुस्लमान उम्र 50 साल पेशा व्यापार निवासी केसरगंज आबूरोड। एवं आरीफ कुरैशी पुत्र ईलाई बक्स जाति मुस्लमान उम्र 43 साल पेशा अण्डे की लारी चलाना निवासी छोटी मज्जिद के पास आबूरोड, को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस नें आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।