माउंट आबू में शीतलहर का कहर, सर्दी के बीच पर्यटकों से गुलजार हुआ पर्यटन नगरी

Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 12:54 PM

cold wave strikes mount abu bustling with tourists amid freezing weather

सिरोही: राजस्थान के अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट आबू में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। अचानक मौसम ने करवट ली और शीतलहर का रूप धारण कर लिया, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। अनुमान है कि न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री...

सिरोही: राजस्थान के अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट आबू में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। अचानक मौसम ने करवट ली और शीतलहर का रूप धारण कर लिया, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। अनुमान है कि न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस भीषण ठंड के बीच, जहां स्थानीय लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं, वहीं देशभर से आए पर्यटकों के लिए माउंट आबू का मौसम किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

 

माउंट आबू में सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है। तेज हवाओं और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। अलसुबह लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए घरों से बाहर निकलते हैं। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है। ठंड के कारण कई लोग अपनी सुबह की सैर और बाहरी गतिविधियों से परहेज कर रहे हैं।

 

और ये भी पढ़े

    ओस का जमकर बर्फ में तब्दील होना
    कड़ाके की ठंड ने माउंट आबू के मैदानी इलाकों में ओस की बूंदों को बर्फ में तब्दील कर दिया है। घास, पेड़-पौधों और खुले मैदानों में सफेद परत बिछ गई है। वाहन की छतों और शीशों पर भी ओस जम रही है, जिसे देखकर पर्यटक खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं और इस नजारे को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

     

    गोल्डन वीक और वीकेंड ने बढ़ाई पर्यटकों की संख्या
    गोल्डन वीक और वीकेंड के कारण माउंट आबू में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। सर्दी के इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे नक्की झील, गुरु शिखर, टोड रॉक, सनसेट पॉइंट और देलवाड़ा जैन मंदिर में दिनभर भीड़ लगी रहती है।

     

    सर्दी में गर्म खानपान और कपड़ों की बिक्री में उछाल
    ठंड के मौसम में पर्यटक स्थानीय बाजारों में गर्म-गर्म चाय, सूप, पकौड़े और भुट्टे का स्वाद ले रहे हैं। इसके साथ ही, माउंट आबू के बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वेटर, जैकेट, मफलर और दस्ताने की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

     

    स्थानीय जीवन पर असर, अलाव से राहत
    ठंड के कारण स्थानीय जनजीवन पर भी असर पड़ा है। रात के समय तापमान और गिरने पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। नगर पालिका और प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था की है।कुल मिलाकर, माउंट आबू की शीतलहर ने जहां स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, वहीं पर्यटकों के लिए यह मौसम खुशी और रोमांच का कारण बन गया है।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!