Edited By Anil Jangid, Updated: 22 Jan, 2026 06:53 PM

सिरोही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगातें प्रदेशवासियों को दीं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने...
सिरोही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगातें प्रदेशवासियों को दीं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि, सहकारिता, ग्रामीण विकास सहित अन्य क्षेत्रों में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों और नवाचारों की जानकारी ली।
रामलला की पूजा-अर्चना, कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने रामलला की विधिवत पूजा-अर्चना की। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में उन्होंने ग्राम उत्थान शिविर-2026 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के किसानों के खातों में रिमोट के माध्यम से 653 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई।
जनसभा में सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि के क्षेत्र में सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
कांग्रेस पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काम केवल लूट और भ्रम फैलाने का रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने 2019 की परीक्षा में ओएमआर शीट में कथित बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले की कड़ियां पूर्व मुख्यमंत्री के आवास तक जाती हैं। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विकास न दिखे तो आंखों की जांच शिविर
मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्हें विकास दिखाई नहीं दे रहा है, उनके लिए सरकार आंखों की जांच शिविर भी लगवाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर वर्ग के लिए योजनाएं बन रही हैं।
हवाई पट्टी पर हुआ भव्य स्वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष विमान से जयपुर से सिरोही हवाई पट्टी पहुंचे। वहां मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अरविंद पैवेलियन पहुंचे।
कार्यक्रम में रहे कई दिग्गज मौजूद
कार्यक्रम स्थल पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक समाराम गरासिया, पुष्पेंद्र सिंह सहित सिरोही, जालोर एवं पाली जिलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे। मंत्री ओटाराम देवासी ने साफा पहनाकर, सांसद लुम्बाराम चौधरी ने माला पहनाकर तथा विधायक समाराम गरासिया, प्रदेश मंत्री नारायण पुरोहित एवं पूर्व विधायक जगसीराम ने सिरोही की परंपरा के अनुसार तलवार व ढाल भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।