Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Mar, 2025 05:55 PM

राजस्थान के सिरोही में पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र होकर गुजर रहें राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 मार्च रविवार अल सुबह ब्यावर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवाड़ा निकट माधवी होटल के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में उस...
सिरोही : राजस्थान के सिरोही में पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र होकर गुजर रहें राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 मार्च रविवार अल सुबह ब्यावर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवाड़ा निकट माधवी होटल के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में उस व्यक्ति कि मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों कि सूचना पर स्थानीय पिण्डवाड़ा पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पिण्डवाड़ा राजकीय अस्पताल कि मोर्चारी पर रखवा दिया और परिजनों को इस दुःखद हादसे कि सूचना दी। दरअसल आये दिन इस हाइवे पर सड़क हादसे हो रहें है, जो गंभीर चिंता और चिंतन विषय भी है। आखिर इन हादसों कोकैसे रोका जाये इसपर मंथन होना बेहद आवश्यक है.
क्या कहती है पुलिस
पिंडवाड़ा थाने के एएसआई सोमाराम ने के मुताबिक अजारी गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र शंकर दास नया सानवाड़ा से वीरवाड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान माधवी होटल के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कुचल दिया। सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक सोमाराम और पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची ल। पुलिस ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। समाजसेवी व एम्बुलेंस संचालक शिवलाल प्रजापत की मदद से निजी एंबुलेंस के जरिए शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मार्चुरी में भेजा गया। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने फरार हुए वाहन को पकड़ने के लिए आस पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच क्व बाद ही पता चल पायेगा हादसा कौनसे वाहन सें हुआ है।