पारिवारिक विवाद में युवक ने सास-ससुर और पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला

Edited By Kailash Singh, Updated: 17 Mar, 2025 02:14 PM

a young man attacked in a family dispute

रेवदर के निकटवर्ती होलागरा गाँव में 16 मार्च रविवार सुबह आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद से आए एक पक्ष सास ससुर और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से...

सिरोही | रेवदर के निकटवर्ती होलागरा गाँव में 16 मार्च रविवार सुबह आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद से आए एक पक्ष सास ससुर और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका इलाज जारी है, सूचना के बाद अनादरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए अनादरा अस्पताल लाया जहां से उनको अन्य रेफर कर दिया गया। जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। 

पत्नी- पत्नी में आपसी विवाद के चलते बढ़ा मामला, धारदार हथियार से सास ससुर पर भी किया हमला

मामले को लेकर सामने आया की आरोपी भरत कोली अपने दूध पीते बच्चे को कुछ दिन पहले ही गुजरात के अहमदाबाद चला गया था। इसके बाद जब भरत ने अहमदाबाद जाकर बच्चे की मां हिना देवी को अपने बच्चों से बात करवाई तो वो रोने लगा जिस पर हीना देवी अपने भाई रमेश कुमार के साथ अहमदाबाद जाकर बच्चे को वापस ले आई। जिसके बाद रविवार अल सुबह भरत गुजरात से ससुराल होलागरा पहुंचा और गुस्से में आकर अपने ससुर अन्नाराम, सास मनी देवी और पत्नी हिना के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घायल हिना देवी ने कहा गुजरात से गुंडे भी साथ लाए, लहुलुहान हालत में तीनों को किया सिरोही रेफर

हमले में घायल हिना देवी ने बताया कि अल सुबह उनके ससुराल वालों सास, दो नणद व उनके पति के साथ गुजरात से कुछ गुंडे भी साथ लेकर और घर पर जाकर सीधे मारपीट शुरू कर दी इसके बाद परिजनों ने अनादरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लहु लुहान हालत में तीनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल तीनों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इलाज के बाद अन्नाराम की ज्यादा तबियत बिगड़ी, गुजरात पालनपुर किया रेफर

मामले को लेकर सामने आया कि आरोपी भरत कुमार ने पत्नी, सास व ससुर पर चाकू से ताबड़ तोड शरीर पर वार किए । जिसके चलते तीनों के शरीर पर दर्जनों हमले के निशान भी मौजूद है। हमले में गंभीर घायल अनाराम को इलाज के दौरान ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उनको गुजरात के पालनपुर में रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज शुरू है। अनाराम के सिर पर गंभीर चोट लगने से हालात गंभीर बनी हुई है। अनादरा थाना अधिकारी सरिता बिश्नोई नें बताया कि, मामला दर्ज कर लिया है और घायलों को अस्पताल रैफर कर दिया था और अनुसंधान जारी है। जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई होंगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!