फूड पॉइजिंग से 50 लोगों की बिगड़ी तबीयत, कई की हालत नाजुक

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 14 May, 2025 08:03 PM

50 people fell ill due to food poisoning

सिरोही । फूड पॉइजिंग से करीब 50 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि कई बीमार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला पिण्डवाड़ा तहसील के भूला गांव में महाप्रसादी के कार्यक्रम में बने भोजन में चूरमा खाने के बाद लोगों...

सिरोही । फूड पॉइजिंग से करीब 50 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि कई बीमार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला पिण्डवाड़ा तहसील के भूला गांव में महाप्रसादी के कार्यक्रम में बने भोजन में चूरमा खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर भूला के पूर्व सरपंच कन्हैया लाल अग्रवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और बीमार लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जैसे ही इसकी भनक जिला प्रशासन को लगी तो मौके पर पिण्डवाड़ा BCMO डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, उप तहसीलदार नैनाराम मीणा, भू अभिलेख निरीक्षक अर्जुन सिंह, सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ऐसे हुए बीमार मचा हड़कंप
भूला गांव में खाने में चूरमा खाने के बाद सें एकदम सें कई लोग बीमार होने लगे उन्हें उल्टियां होने लगी और एकदम से बेहोश हो गये। बताया जा रहा है कि सोयाबीन का तेल और गुड़ का उपयोग चूरमे में होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि फिलहाल खाद्य विभाग टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है। बीमार लोगों को खाट पर लेटा कर अस्पताल पहुंचाया गया है। महाप्रसादी के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। उस प्रोग्राम में बने भोजन के खाने सें फूड पॉइजिंग के कारण लोग बीमार पड़े।

क्या कहते है अधिकारी 
सिरोही सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग को सूचना मिली थी कि पिंडवाड़ा तहसील के भूला गांव में महाप्रसादी के कार्यक्रम में चूरमा खाने से कई लोग बीमार हुए हैं। जैसे ही सूचना मिली उसके बाद मौके पर मैंने तुरंत डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर एसपी शर्मा पिण्डवाड़ा बीसीएमओ भूपेंद्र प्रताप सिंह को भेजा। बीमार लोगों में 39 बच्चे हैं और 11 बड़े लोग शामिल है, जिसमें एक महिला भी है। फिलहाल सभी की हालत ठीक है व खतरे सें बाहर है। खाद्य सामग्री की
सैंपलिंग की कार्रवाई के लिए फूड इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया है। सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है, जो भी नियमों अनुसार रिपोर्ट आएगी उसके अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बीमार लोगो का रोहिड़ा स्वरूपगंज व निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। पूरे मामले की विभागीय जांच कर रहे है। डॉक्टर को बेहतर इलाज के निर्देश दे दिये गये है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!