सीकर शहर की बदलेगी सूरत, नवलगढ़ फोरलेन पुलिया से कल्याण सर्किल तक बनेगा नया ओवरब्रिज

Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 01:55 PM

sikar new overbridge to connect nawalgarh four lane culvert with kalyan circle

सीकर। शिक्षा नगरी सीकर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। नवलगढ़ रोड पर बन रही फोरलेन पुलिया को कल्याण सर्किल से जोड़ने के लिए नए ओवरब्रिज के निर्माण की योजना तैयार कर ली गई है। इस परियोजना...

सीकर। शिक्षा नगरी सीकर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। नवलगढ़ रोड पर बन रही फोरलेन पुलिया को कल्याण सर्किल से जोड़ने के लिए नए ओवरब्रिज के निर्माण की योजना तैयार कर ली गई है। इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पूरी हो चुकी है और इसे मंजूरी के लिए जयपुर भेजा जा रहा है।

 

प्रस्तावित ओवरब्रिज की कुल लंबाई करीब 300 मीटर होगी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 21 करोड़ रुपए आंकी गई है। ओवरब्रिज का एक छोर एसपी ऑफिस के सामने उतरेगा, जिससे शहर के प्रमुख प्रशासनिक क्षेत्र से सीधा और सुरक्षित संपर्क स्थापित होगा। इसे 10 स्पान के सहारे नवलगढ़ फोरलेन पुलिया से जोड़ा जाएगा।

 

इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि ओवरब्रिज का एक भी पिलर सर्विस रोड पर नहीं बनेगा। सभी पिलर कलेक्ट्रेट, कोर्ट परिसर और सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय की दीवार के भीतर स्थापित किए जाएंगे, जिससे सर्विस रोड की चौड़ाई और यातायात पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा। इससे नवलगढ़ रोड, कल्याण सर्किल और आसपास के इलाकों में लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

 

पीडब्ल्यूडी एसई जेपी यादव ने बताया कि डीपीआर तैयार हो चुकी है और सरकार से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। परियोजना के पूरा होने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी, वाहन चालकों को सुगम आवागमन मिलेगा और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी।

 

फोरलेन सड़क से जुड़ने के बाद सीकर शहर में भारी वाहनों के साथ-साथ आंतरिक यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना है। ऐसे में यह ओवरब्रिज भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। परियोजना की स्वीकृत लागत पीडब्ल्यूडी की बिल्डिंग बीएसआर 2022 और यूनिफाइड रोड बीएसआर अप्रैल 2025 के अनुसार तय की गई है। निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

यह ओवरब्रिज न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगा, बल्कि सीकर शहर के विकास को भी नया आयाम देगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!