Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 23 Jul, 2025 07:36 PM

सीकर पुलिस ने अवैध हवाला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोसल थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी मात्रा में नकदी और सोने के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का...
जयपुर । सीकर पुलिस ने अवैध हवाला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोसल थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी मात्रा में नकदी और सोने के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।
एसपी नुनावत ने बताया कि लोसल थाना पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाना, मंगरासी, कुचामन बायपास व थाने के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दौरान बाइक सवार महाराष्ट्र के जयदीप पुत्र उमेश मराठा (26) निवासी माहुली थाना वीटा जिला सांगली को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से ₹16 लाख 57 हजार 600 रुपये की हवाला राशि और 47 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। जयदीप इन नकदी और सोने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त की गई हवाला राशि और सोने के संबंध में आयकर विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से हवाला राशि और सोने के स्रोत व उससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में गहन पूछताछ जारी है।
यह महत्वपूर्ण कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर राहुल प्रकाश और एसपी नूनावत के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह और वृताधिकारी धोद सुरेश शर्मा ने इस पूरी कार्रवाई का निकटता से पर्यवेक्षण किया। उनके मार्गदर्शन में थानाधिकारी लोसल सरदारमल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया। लोसल थाने की इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी सरदारमल, हेड कांस्टेबल, गोपाल राम, मूलचन्द, योगेश कुमार और कांस्टेबल सरदार सिंह शामिल थे। इस टीम ने अपनी सूझबूझ और मुखबिर खास के सहयोग से आरोपी जयदीप को विशेष नाकाबंदी कर धर दबोचा।