राहुल गाँधी ने रणथम्भौर देखी बाघों की अठखेलियां

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Apr, 2025 12:38 PM

rahul gandhi saw the antics of tigers in ranthambore

कांग्रेस नेता एंव लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी निजी यात्रा पर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में है । राहुल गाँधी ने आज एक बार फिर रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी । इस दौरान रणथंभौर के बाघ...

सवाईमाधोपुर | कांग्रेस नेता एंव लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी निजी यात्रा पर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में है । राहुल गाँधी ने आज एक बार फिर रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी । इस दौरान रणथंभौर के बाघ बाघिन भी राहुल गाँधी पर मेहरबान रहे और उन्हें जमकर बाघों की साइटिंग हुई । रणथंभौर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह व शाम तथा आज शुक्रवार सुबह की पारी में भी रणथंभौर में टाईगर सफरी का लुफ़्त उठाया । टाइगर सफारी के दौरान राहुल गांधी लकी रहे और उन्हें तीनों बार सफारी के दौरान वनराज के दीदार हुए। राहुल गांधी को गुरुवार सुबह की पारी में जहाँ रणथंभौर के जोन नंबर तीन के गूलर वन क्षेत्र में बाघिन सिद्धी के शावक के दीदार हुए। शावक को देखकर राहुल गांधी खासे उत्साहित दिखाई दिए। वही गुरुवार शाम की पारी में रणथंभौर के जोन नंबर दो में बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी। राहुल गांधी ने शिवराज एनीकट वन क्षेत्र में बाघिन और उसके शावकों को शिकार का लुफ्त उठाता देखा। जिसे उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया। वहीं आज शुक्रवार सुबह की पारी में भी राहुल गांधी ने रणथम्भौर के जोन नंबर दो और तीन में टाइगर सफारी की। जहां उन्होंने जोन नंबर दो पर रिद्धी व उसके शावक और जोन नंबर तीन में बाघिन टी 84 ऐरोहेड व उसके शावकों के दीदार किए। आज सुबह सफारी पर जाने से पहले उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ता छुट्टन मीणा के साथ रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार पर फोटो भी खिंचवाई। गौरतलब है कि कॉंग्रेस नेता राहुल गाँधी अहमदाबाद में आयोजित कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से गुरुवार को सीधे अहमदाबाद से फ्लाइट से जयपुर पहुँचे और फिर जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुँचे थे , कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार रात करीब 10 बजे सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे। जहाँ वे रणथंभोर के होटल शेर बाघ में ठहरे हुए है।गौरतलब है कि गाँधी परिवार का रणथंभौर से गहरा लगाव है ,राहुल गाँधी की बहिन एंव वायनाड सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा भी अक्सर रणथंभौर भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर आती रहती है ,प्रियंका गाँधी वाड्रा सहित उनके बच्चे और पति रॉबर्ट वाड्रा भी प्रियंका के साथ रणथंभौर आते रहते है ,प्रियंका गांधी तो साल में करीब दो से तीन बार रणथंभौर आती है ,प्रियंका के अलावा सोनिया गाँधी भी रणथंभौर आ चुकी है , वहीं राहुल गाँधी के पिता राजीव गांधी का भी रणथंभौर से गहरा लगाव रहा व वे भी रणथंभौर आये थे ,फिलहाल राहुल गाँधी रणथंभौर में है जहाँ आज उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की स्वछंद अठखेलिया देखी ,राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है । जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी के साथ उनके कुछ देश विदेश खास लोग भी है जो उनके साथ रणथंभौर में टाईगर सफारी का लुफ़्त उठा रहे है ।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!