Edited By Kailash Singh, Updated: 21 Apr, 2025 02:24 PM

सवाई माधोपुर जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन ने एक और जिंदगी को लील दिया। पूरी रात से ग्रामीण ऋषिकेश मीणा का शव लेकर सड़क पर धरना देकर बैठे हैं। ग्रामीणों का धरना अभी भी जारी है । अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाईक सवार पिता पुत्री...
सवाई माधोपुर जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन ने एक और जिंदगी को लील दिया। पूरी रात से ग्रामीण ऋषिकेश मीणा का शव लेकर सड़क पर धरना देकर बैठे हैं। ग्रामीणों का धरना अभी भी जारी है । अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाईक सवार पिता पुत्री घायल हो गई थी , और उपचार के दौरान जयपुर में पिता हिंगोणी निवासी ऋषिकेश मीणा की मौत हो गई थी,घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कल दोपहर बाद सड़क पर शव रखकर कुंडेरा-श्यामपुरा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया तथा जमकर प्रदर्शन किया और रात भर से शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों का धरना अभी भी लगातार जारी है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने सहित अवैध खनन परिवहन पर अंकुश लगाने के साथ ही अवैध खनन में लिप्त पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की है । जानकारी के मुताबिक मृतक ऋषिकेश पुत्र हरिनारायण मीणा निवासी हिगोणी एक दिवस पूर्व देर रात अपनी पुत्री प्रिया के साथ रिश्तेदारी में गया हुवा था और बाइक से वापस अपने गांव के लिए आ रहा था । इसी दौरान श्यामपुरा तिराहे से आगे हीरामन की ढाणी के पास ओलवाड़ा बनास नदी से लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी भरकर आ रहे थे। रात्रि में अंधेरे में आगे वाले ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऋषिकेश सड़क पर गिर गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घटना स्थल के पास घरों की महिलाओं ने बताया कि घायल के ऊपर से भी पीछे से आ रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरती चली गई। महिलाओं ने रोकने के लिए पत्थर भी फैंके, लेकिन एक भी ट्रैक्टर ट्राली मौके पर नहीं रुकी। गांव में सूचना मिलने पर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडेरा में उपचार के लिए लाया गया। घायल की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में उपचार के दौरान ऋषिकेश की मौत हो गई। जबकि मृतक की बेटी प्रिया का सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मृतक के पिता द्वारा दर्ज रिपोर्ट में पुलिस द्वारा गुमराह कर खाली ट्रैक्टर दिखाने से गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ कुंडेरा-श्यामपुर सड़क मार्ग पर अवरोधक लगा कर जाम लगा दिया तथा धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मृतक के परिजन एवं ग्रामीण अवैध बजरी खनन में लिप्त दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपए मुआवजे मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीण व को लेकर सड़क पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से अवैध बजरी वाहन सड़को पर दौड़ रहे है । उनका कहना है कि कुंडेरा थाना पुलिसकर्मियों के भी ट्रैक्टर अवैध बजरी परिवहन में चल रहे है । ग्रामीणों ने कुंडेरा थाना अधिकारी भरत सिंह सहित बजरी परिवहन में संलिप्त पुलिसकर्मियों को निलंबित करने , दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने ,मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने ,पीड़ित परिवार को सरकारी नोकरी देने और मृतक के बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने की मांग की है । पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से कई बार समझाइस की गई पर ग्रामीण अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुवे है । ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित कलेक्टर एसपी को मौके पर बुलाने की भी मांग है । उनका कहना है कि अगर आगामी कुछ घंटों में उनकी मांग पूरी नही की गई तो ग्रामीण शव को लेकर कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे और मांगे पूरी नही होने तक कलेक्ट्रेट के समक्ष ही धरना प्रदर्शन करेंगे ,जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी ।