गंगापुर सिटी: स्कूल की रसोई में पकाया चिकन, शराब के नशे में हेडमास्टर पकड़ा गया, ग्रामीणों ने किया पर्दाफाश

Edited By Anil Jangid, Updated: 14 Jan, 2026 04:56 PM

headcaught cooking chicken in school kitchen under influence of alcohol

गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर)। शिक्षा का मंदिर कहलाने वाले प्राथमिक विद्यालय में ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। हिंगोटा गांव के स्कूल में हेडमास्टर अमर सिंह मीणा को शराब पीने और स्कूल की रसोई में मीट बनवाने के आरोप में सस्पेंड कर...

गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर)। शिक्षा का मंदिर कहलाने वाले प्राथमिक विद्यालय में ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। हिंगोटा गांव के स्कूल में हेडमास्टर अमर सिंह मीणा को शराब पीने और स्कूल की रसोई में मीट बनवाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब ठंड के चलते कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित था।

 

ग्रामीणों ने पकड़ी शर्मनाक हरकत
स्थानीय ग्रामीणों को स्कूल परिसर में कुछ संदिग्ध गतिविधि का शक हुआ। उन्होंने बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल में प्रवेश किया, तो देखा कि हेडमास्टर शराब के नशे में कुर्सी पर बैठे हैं। वहीं मिड-डे मील की रसोई में हेडमास्टर के लिए चिकन और स्पेशल टिक्कड़ तैयार किए जा रहे थे। ग्रामीणों ने विरोध जताया, तो हेडमास्टर ने गैर-जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि जो देखा है, उसे जिला शिक्षा अधिकारी को बताएं।

 

और ये भी पढ़े

    शिक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई
    मामला वायरल होने के तुरंत बाद जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीणा ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों के आरोपों के आधार पर हेडमास्टर अमर सिंह मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि स्कूल जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की अनैतिक और नियम विरुद्ध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

     

    संस्कार और नियमों की धज्जियां
    हेडमास्टर ने स्कूल की छुट्टी का लाभ उठाकर गेट अंदर से बंद कर दिए थे ताकि वे रसोई में मीट बनवा सकें। यह कृत्य न केवल शैक्षणिक अनुशासन का उल्लंघन है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को भी ठेस पहुँचाने वाला माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मिड-डे मील की रसोई, जहां बच्चों के लिए सात्विक भोजन बनता है, वहां मांसाहार पकाना पूरी तरह अनुचित है।

     

    आगे की कार्रवाई
    शिक्षा विभाग ने मामले की विस्तृत जांच के बाद कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। हेडमास्टर के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमों के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।

    यह घटना ग्रामीणों और शिक्षा विभाग के लिए चेतावनी है कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र है, मयखाना नहीं।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!