Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 01:21 PM

सवाई माधोपुर। देशभर में विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर से बाघिन टी 124 रिद्धि और उसकी बेटी 2504 के बीच टेरेटरी को लेकर जोरदार फाइट हो गई। फाइट के दौरान मां और बेटी दोनों ही घायल हो गई। वही इलाके को लेकर हुई फाइट की जानकारी के बाद वन...
सवाई माधोपुर। देशभर में विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर से बाघिन टी 124 रिद्धि और उसकी बेटी 2504 के बीच टेरेटरी को लेकर जोरदार फाइट हो गई। फाइट के दौरान मां और बेटी दोनों ही घायल हो गई। वहीं, इलाके को लेकर हुई फाइट की जानकारी के बाद वन विभाग के डीएफओ मानस सिंह सहित विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर है। वही रणथंभौर के डीएफओ मानस सिंह खुद टीम के साथ बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी की मॉनिटरिंग में जुटे हुए हैं।
बाघिन टी 124 रिद्धि और उसकी बेटी 2504 रणथंभौर के जोन नम्बर तीन में लेक एरिया की महारानी बनने के लिए एक बार फिर से अपने सामने हो गई। बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी के बीच हुई इस टेरोटेरियल फाइट में बाघिन रिद्धि के कान के पास चोट आई है। वहीं, फाइट में उसकी बेटी के पैर में चोट आई है जिसके चलते वह लगड़ाते हुए नजर आई है।
वहीं, सूचना पर रणथंभौर के आरओपीटी रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह और रणथंभौर नेशनल पार्क के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. सी. पी. मीणा रणथंभौर के जॉन नम्बर तीन में पहुंचे और बाघिन ओर उसकी बेटी का ऑब्जर्वेशन किया। वन विभाग फोटोग्राफ के आधार पर ऑब्जरवेशन से बाघिन व उसकी बेटी कितनी घायल है पता लगाएगा। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर दोनों बाघिनों को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
रणथंभौर में बाघ बाघिनों के बीच टेरेटरी को लेकर आपसी टकराव आम बात है जिसके चलते नेशनल पार्क के जोन नम्बर तीन में मां और बेटी के बीच एक बार फिर फाइट हो गई। फिलहाल वन विभाग की टीम दोनों बाघिनों पर नजर बनाए हुए है।
वहीं, रणथंभौर के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि जोन नम्बर तीन में बाघिन टी 124 रिद्धि और उसकी बेटी के बीच फाइट हुई जिसमें बाघिन टी 124 रिद्धि के कान में चोट आई हे वही फाइट में उसकी बेटी के पैर में चोट आई है। डीएफओ ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर अलर्ट हे और बाघिनों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं।