Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Jul, 2025 10:20 AM

राजसमंद : सावन का महीना, शिव भक्तों के लिए खास होता है और ऐसे में राजसमंद स्थित श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति की एक अलग ही लहर देखने को मिल रही है। यह प्राचीन मंदिर करीब 1000 साल पुराने स्वयंभू शिवलिंग और अपनी रहस्यमयी गुफा के लिए जाना जाता...
राजसमंद : सावन का महीना, शिव भक्तों के लिए खास होता है और ऐसे में राजसमंद स्थित श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति की एक अलग ही लहर देखने को मिल रही है। यह प्राचीन मंदिर करीब 1000 साल पुराने स्वयंभू शिवलिंग और अपनी रहस्यमयी गुफा के लिए जाना जाता है। सावन के पहले दिन ही, हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
मनोवांछित वर देती है यह आस्था
मंदिर को लेकर एक खास मान्यता है कि यहां कुंवारी कन्याएं सोलह सोमवार का व्रत रखकर पूजा करती हैं, जिससे उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। मंदिर तक पहुंचने का रास्ता भी एक अनोखा अनुभव है। भक्तों को लगभग 135 फीट लंबी गुफा से होकर जाना पड़ता है, जिसके अंत में शिव परिवार विराजमान हैं। समय के साथ, गुफा में बिजली और हवा की व्यवस्था भी की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। गुफा के बाहर हनुमान जी और संतोषी माता के मंदिर भी हैं।
झील का पानी करता है शिवलिंग का जलाभिषेक
इस मंदिर की एक और सबसे खास बात यह है कि यह राजसमंद झील के किनारे स्थित है, जो एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील है। जब झील का जलस्तर बढ़ता है, तो पानी अपने आप गुफा के भीतर पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करता है। करीब 33 फीट पानी की क्षमता वाली यह झील जब लबालब भर जाती है, तो शिवलिंग पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है। यह दृश्य भक्तों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
भारत के प्राचीन 7 मन्दिरों में से 1 मन्दिर
स्वयं भू शिवलिंग के प्रथम दर्शन तपस्वी संत श्री गुप्त गिरीजी को विक्रम संवत 1107 श्रावण सुद 13 को हुए । शिवलिंग की संतने बालेश्वर महादेव के नाम से सेवा पुजा प्रांरम्भ की, जो 11 वर्ष के बाद मेवाड़ के महाराणा राजसिंह जी ने जब राजसमंद झील की पाल बनवाई तब वि.सं. 1718 में मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं 135 फीट गुफा का निर्माण करवाया उस समय के पुजारी ब्राह्मण गिरी ने साधु संतों की उपस्थिती में श्री द्वारिकाधीश तिलकायत श्री गिरधर जी से नामांकरण करवा कर श्री बालेश्वर को अमरनाथ पंचमुखी सांवरिया से भव्य नाव श्रावणः भादव देव का प्राचीन मन्दिर है श्री गुप्तेश्वर महादेव जी का नाम दिया शिव परिवार रिद्धी-सिद्धी गणपति सहित विराजमान है
मुगल आक्रमण के समय हुआ था चमत्कार
मंदिर के पुजारी लोकेश गिरि के अनुसार, यह शिवलिंग करीब 975 साल पुराना है। इसका पहला दर्शन तपस्वी संत गुप्त गिरी को विक्रम संवत 1107 में हुआ था। बाद में मेवाड़ के महाराणा राजसिंह ने 1718 में मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया और 135 फीट लंबी गुफा का निर्माण करवाया। पुजारी बताते हैं कि एक पौराणिक कथा के अनुसार, मुगल आक्रमण के समय जब मुगल सेना इस क्षेत्र में पहुंची, तो गुफा के भीतर मौजूद साधु-संतों ने अपनी योग विद्या का सहारा लिया। इससे पूरी मुगल सेना के पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद उन्हें वहां से भागना पड़ा। पुजारी का दावा है कि यह मंदिर सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है, जिसने हर मुश्किल घड़ी में अपनी दिव्यता का परिचय दिया है।