नाथद्वारा के एमपीएमएससी में शुरू एशियन लीजेंड्स लीग

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Mar, 2025 01:13 PM

asian legends league started in mpmsc of nathdwara

राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में शुरू हुए एशियन लीजेंड्स लीग-2025 का उद्घाटन मैच एशियन स्टार्स के नाम रहा। उसने अफगानिस्तान पठान्स को 6 विकेट से हराया। जबकि लीग का दूसरा मैच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा अंतिम...

उदयपुर, 11 मार्च (पंजाब केसरी): राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में शुरू हुए एशियन लीजेंड्स लीग-2025 का उद्घाटन मैच एशियन स्टार्स के नाम रहा। उसने अफगानिस्तान पठान्स को 6 विकेट से हराया। जबकि लीग का दूसरा मैच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा अंतिम समय में मंजूरी नहीं दिए जाने के कारण नहीं खेला जा सका। अफगानिस्तान पठान्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।  मैच में अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच शानदार टक्कर हुई। अफगानिस्तान पठान्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 216 रन बनाए, वहीं एशियन स्टार्स ने 19.5 ओवर में 221 रन के साथ जीत हासिल कर छह विकेट से मैच अपने नाम किया। इससे पहले एशियन स्टार्स के पवन सुयाल ने पहले ओवर में दो विकेट झटकते हुए अफगानिस्तान पठान्स को दवाब में ले लिया था। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान पठान्स के मेहरान खान के नाम लीग का पहला शतक रहा और 109 रन बनाकर वह मैच ऑफ द मैच रहे।
अफगानिस्तान पठान्स टीम : असगर अफगान (कप्तान/विकेटकीपर), अशरफ पठान, अयान खान, खालिद खतीब, गुरप्रीत, मौसिम खान, महबूब आलम, फरमान अहमद, शोएब खान, असद पठान और शहजाद खान पठान।
एशियन स्टार्स टीम : मेहरान खान (कप्तान), दिलशान मुनावेड़ा, कश्यप प्रजापति, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), ऋषि धवन, राघव धवन, अंकित नरवाल, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, टीनू कुंडू और सरुल कंवर।
दूसरा मैच हुआ रद्द
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से उनके देश से यहां खेलने आए खिलाड़ियों को बड़ा झटका तब लगा, जब मैच होने के कुछ घंटे पहले उन्हें एशियन लीजेंड्स लीग में खेलने से रोक दिया गया। बीसीबी ने बांग्लादेशी प्लेयर्स को आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इधर, सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा और लीग आयोजक रवि कुमार यादव के मुताबिक इस लीग में भाग लेने से पहले उनके खिलाड़ियों को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी लेने की जरूरत थी। जिसके अभाव में उन्हें खेलने से रोक दिया गया।  
अंतिम समय में रखी गई शर्त से मिली निराशा
लीग आयोजकों का कहना है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतिम समय में रखी गई शर्त से वह निराश है। हमारी राय में खासकर सेवानिवृत्त दिग्गज खिलाड़ियों को एनओसी की आवश्यकता नहीं थी जो अब उनके देश में सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!