विश्व हृदय दिवस आज, निरोगी जीवन के लिए स्वस्थ जीवनशैली और योगाभ्यास अपनाएं

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Sep, 2024 07:35 PM

world heart day today

रविवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर खेल संकुल में योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के तहत चल रहे 7 दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अमरसिंह राठौड़ ने हृदय जागरूकता एवं स्वस्थ जीवनशैली प्रपत्रों का विमोचन किया । इस अवसर पर...

बूंदी, 29 सितंबर 2024 । रविवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर खेल संकुल में योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के तहत चल रहे 7 दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अमरसिंह राठौड़ ने हृदय जागरूकता एवं स्वस्थ जीवनशैली प्रपत्रों का विमोचन किया । इस अवसर पर उन्होंने आमजन से निरोगी जीवन के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित योगाभ्यास करने का आह्वान किया। 

महाभियान के समन्वयक डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि इस बार विश्व हृदय दिवस की थीम "टेक एक्शन फोर  हर्ट" है जिसके द्वारा आमजन को हृदय को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ जीवनशैली का पालन करने के लिए जागरूक करना है। असंतुलित जीवनशैली के कारण हृदयरोग वर्तमान में काफी तेजी से बढ़ रहा है (पिछले 30 सालों में 5गुना बढ़ा है), अभी हर साल भारत में 30 लाख से अधिक लोग हृदय रोग के कारण अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते हैं, जो कि मौत का सबसे बड़ा कारण है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार ह‌दय रोग से होने वाली कुल मौतों में से 90% को जन-जागरूकता & स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर रोका जा सकता है । 

पिछले 7 दिनों से चल रहे इस शिविर में हृदयरोग में लाभकारी सूर्य-नमस्कार, सेतुबंधआसन, वीरभद्रासन, भुजंगासन, पर्वतासन, मकरासन, पश्चिमोतानासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, हृदयमुद्रा, ध्यान,हास्यासन आदि योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर डॉ. मुकेश माली, डॉ. अक्षय गौतम, योग प्रशिक्षक दीपक गुर्जर और प्रांशु सिंह गहलोत ने नियमित योगाभ्यास कराया। 

वहीं दूसरी बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 9 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का समापन हुआ, जिसमें 3 राज्यों के 11 जिलों के 637 रोगी लाभान्वित हुए।

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!