Edited By Rahul yadav, Updated: 24 Mar, 2025 07:13 PM

आज हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय मीडिया साक्षरता था। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. शालिनी जोशी, डॉ. आकांक्षा शर्मा, मिस गरिमा श्री कपूर,...
आज हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय मीडिया साक्षरता था। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. शालिनी जोशी, डॉ. आकांक्षा शर्मा, मिस गरिमा श्री कपूर, और भंवर लाल मेहरड़ा जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान, विशेषज्ञों ने मीडिया साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे यह हमें मीडिया के प्रभाव को समझने और उसका संवेदनशीलता से उपयोग करने में मदद करता है।कार्यक्रम की आयोजक गरिमा श्री ने आयोजित कार्यशाला में आए तमाम छात्र छात्राओं को बताया कि मीडिया साक्षरता कैसे हमें गलत सूचनाओं से बचाने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।
छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और मीडिया साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने अपने विचार और अनुभव साझा किए और विशेषज्ञों से सवाल पूछे।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मीडिया साक्षरता के बारे में जागरूक करना और उन्हें मीडिया के प्रभाव को समझने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छा अवसर था, जिससे वे मीडिया साक्षरता के बारे में जान सकें और अपने ज्ञान को बढ़ा सकें।