Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 29 Nov, 2024 07:39 PM
आज RajPedicon 2024 के कार्यक्रमों की सीरीज में Pediatricians, Indian Academy of Pediatrics and SK Babylon के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आदर्श नगर जयपुर में स्थित Babylon's Newton ICAD में...
आज RajPedicon 2024 के कार्यक्रमों की सीरीज में Pediatricians, Indian Academy of Pediatrics and SK Babylon के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आदर्श नगर जयपुर में स्थित Babylon's Newton ICAD में आयोजित इस वर्कशॉप की थीम "बच्चों के विकास में बाधक न्यूरोलॉजी समस्याओं की रोकथाम" था। कार्यशाला का उद्घाटन बचनेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार ने किया। बेबीलॉन अस्पताल के निदेशक डॉ धनंजय के मंगल ने ज्वाइंट सेक्रेटी बचनेश अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यशाला में देश के जाने माने डॉक्टर्स की मौजूदगी में बच्चों के न्यूरो डेवलपमेंटल इश्यूज़ पर विचार व्यक्ति किए गए। डेवलपमेंटल पीडियाट्रिक्स के बड़े नाम प्रोफेसर डॉ एस सीतारमन, डॉ मधु रतूड़ी, डॉ रामबाबू शर्मा, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ अशोक कासलीवाल, डॉ तरुण पाटनी और डॉ शिखा गर्ग ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। डॉ धनंजय के मंगल ने देश भर से आए सभी डेलीगेट्स का कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पूरे आयोजन में नियोसॉफ्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।