लिव-इन में रहता था महिला का पति, सबक सिखाने के लिए बाप- बेटे ने रची ऐसी साजिश

Edited By Chandan, Updated: 28 Jan, 2021 03:05 PM

womans husband lived live in father and son hatched conspiracy teach lesson

राजस्थान के अलवर जिले एक वारदात की खबर सामने आई है। अलवर में 8 जनवरी को एक कार की टक्कर से 24 साल की महिला की मौत ही गई थी...

जयपुर/ ब्यूरो। राजस्थान के अलवर जिले एक वारदात की खबर सामने आई है। अलवर में 8 जनवरी को एक कार की टक्कर से 24 साल की महिला की मौत ही गई थी, जिसके बाद हुए कई खुलासों से इस मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया। अब उसी मामले में पुलिस ने सबको हैरान कर दिया है। महिला के मौत के समय बात सामने आ रही थी कि सामोला के पास कार की टक्कर से शकमिना नाम की महिला की मौत हो गई। लेकिन मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पूरी जांच हुई तो सब हैरान रह गए।

जांच में सामने आया कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। वारदात को इतने प्वानिंग के साथ किया गया था कि शुरुआत में पुलिस ने भी इसे कार एक्सीडेंट माल लिया था। पुलिस ने बताया कि, पिता और भाई ने ही बेटी की सौतन को उसके पति की जिंदगी से हटाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी। वेटी के पति के अफेय का पता चलने पर दोनों ने एक प्लान तैयार किया, जिसके लिए रेकी भी की गयी थी। वहीं इस वारदात में 3 लोग शामिल थे, इनमें से पिता-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है।

भाई ने दर्ज कराया था मामला
पुलिस ने जानकारी दी कि 8 जनवरी को जाटोली के रहने वाले शौकत खान ने रिपोर्ट कराई थी जिसमें उसकी बहिन शकमिना को उसके पति (लिव इन पार्टनर) आबिद निवासी जटियाना और दूसरी पत्नी मनीषा के मायके वालों ने मार दिया है। लेकिन मृतका के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि बेटी को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए मनीषा के पिता ताहिर, भाई रोबिन और रिश्तेदार साजिद ने कार से टक्कर मारकर शकमिना की हत्या की। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है और आरोपी पिता ताहिर और भाई रोबिन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस आगे कि जांच कर रही है।

जानें पूरी वारदात की कहानी
जब इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पाया कि शकमिना, मंडी में आढ़ती का काम करने वाले आबिद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। वहीं, आबिद भी अधिकतर समय शकमिना के साथ ही रहता था। इस वजह से उसकी पत्नी मनीषा तनाव में थी।  आबिद की 5 साल पहले ही मनीषा से शादी की थी। लेकिन वे एक साल बाद ही शकमिना के साथ रहने लगा था। जांच में पता चला कि, शकमिना मंगलम सिटी में रहती थी। रेकी के दौरान उन्हें पता चला था कि, शकमिना रोज रोड पार करके दूध लेने जाती थी। इसी बात का फायदा उठाकर 8 जनवरी को शाम 4 बजे वह रोजाना की तरह रोड पार करके दूध लेकर आ रही थी, हत्या के मकसद से पहले ही वहां दो लोग कार में थे, जबकि एक मोटरसाइकिल से दूर खड़ा था। जैसे ही शकमिना मंगलम रेजिडेंसी से दूध लेने के लिए रोड की तरफ आने लगी।

बाइक लेकर खडे़ पिता ने कार में बैठे बेटे को इशारा कर दिया। और जब शकमिना सड़क के बीच में पहुंची, उसे कार से टक्कर मार दी गई, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी कार सहित फरार हो गए थे। इस घटना को देखकर सबकों यही लगा था कि ये दुर्घटना है। लेकिन, शकमिना के भाई के केश दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले जांच की और इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या बताया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!