भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा को क्यों बताया फोबिया पीड़ित ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Jan, 2025 11:45 AM

why did bjp leader rajendra rathore call dotasara a phobia sufferer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह फोबिया से पीड़ित हैं। वे उस संगठन पर टिप्पणियां करते हैं जिसके बारे में उन्हें एबीसीडी...

उदयपुर, 30 जनवरी 2025 । भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह फोबिया से पीड़ित हैं। वे उस संगठन पर टिप्पणियां करते हैं जिसके बारे में उन्हें एबीसीडी भी मालूम नहीं। राठौड़ बुधवार को उदयपुर में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

डोटासरा पर राजेंद्र राठौड़ ने बोला जुबानी हमला 
वहीं राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार जिस तरह आगे बढ़ रही है उससे डोटासरा भयाक्रांत हैं। बता दें, डोटासरा ने सीकर में कहा था कि आरएसएस और भाजपा के लोगों को सपने में भी गांधी परिवार ही नजर आता है। इस पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय में जो भ्रष्ट कारनामे हैं, उनकी एक—एक कर परतें खुलती जा रही हैं। पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। 

डोटासरा के पावर सेंटर वाले बयान पर राठौड़ का पलटवार 
राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा के पावर सेंटर के बयान पर कहा कि उन्हें अपने सरकार की कार्य संस्कृति याद आ रही है। इसलिए इस प्रकार की भूमिका वो निभा रहे हैं। उनको अपनी ही सरकार में मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के साथ पांच सितारा होटल में कैद रहना पड़ा था। उन्हें जो भी बात कहनी है विधानसभा सत्र आ रहा है, उसमें रखें।

कस्वां को करना चाहिए पश्चाताप- राजेंद्र राठौड़ 
चूरू सांसद राहुल कस्वां द्वारा गुंडे रखने वाले आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि उनको पश्चाताप करना चाहिए। कस्वां और उनके पिता मेरे साथ कई दशकों तक सहभागी रहे। आज की तारीख में जब वे शासन में नहीं है तो उन्हें चारों तरफ गुंडे ही दिखाई देते हैं। उन्होंने इतने वर्ष साथ बिताए, उन बातों को भी याद कर लें।  

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

17/1

2.4

Lucknow Super Giants are 17 for 1 with 17.2 overs left

RR 7.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!