Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Nov, 2024 05:29 PM
आबूरोड-अम्बाजी मार्ग पर पत्थरबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। बीती रात पत्थरबाजों द्वारा वाहनों पर पथराव करने की घटनाएं सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा पर्यटकों की कार पर पत्थरों से हमला किया गया। वहीं पथराव की घटना में एक...
सिरोही, 4 नवंबर 2024 । आबूरोड-अम्बाजी मार्ग पर पत्थरबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। बीती रात पत्थरबाजों द्वारा वाहनों पर पथराव करने की घटनाएं सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा पर्यटकों की कार पर पत्थरों से हमला किया गया। वहीं पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल होने की भी खबर मिल रहीं है। जिसका अंबाजी के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि आबूरोड से अंबाजी की तरफ आ रही गाड़ियों पर सुरपंगला गांव की सरहद के समीप स्थित वीर बावसी मंदिर के निकट पथराव की घटना हुई है । पथराव की सूचना के बाद आबूरोड रिको थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से जानकारी जुटाई । पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस के जवानों द्वारा जंगल में छानबीन की गई। माउंटआबू डीएसपी गोमाराम चौधरी ने बताया कि सुरपगला के निकट बीती रात रविवार को पत्थरबाजी की घटना हुई है। अज्ञात पत्थरबाजों की तलाश की जा रही है, अभी तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई।
पूर्व में भी कई बार हो चुकी है पथराव की घटनाएं
आबूरोड-अंबाजी सड़क मार्ग पर पूर्व में भी कई मर्तबा पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें पर्यटकों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हुई और कई पर्यटक भी चोटिल हुए। उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर सख्त कदम नहीं उठाने से पत्थरबाजों के हौसले एक बार फिर सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं। पत्थरबाजी की घटनाओं के कारण पर्यटकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। इस मार्ग से होकर गुजरने में भी पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में पर्यटक दहशत में भी दिखाई दे रहे हैं । क्योंकि ना जाने कौन सा पत्थर उनके लिए जानलेवा साबित हो जाए और उनकी जान के लिए आफत बन जाए।
पत्थर बाजों पर सख्त कार्रवाई की दरकार
आबूरोड-अंबाजी मार्ग पर लूट के इरादे से अज्ञात लोगों द्वारा की जा रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर प्रभावी नकेल को लेकर सिरोही पुलिस को समय रहते इन घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। नहीं तो निकट भविष्य में सिरोही पुलिस के लिए यह घटनाएं काफी चुनौतीपूर्ण एवं सिरदर्द साबित हो सकती है। जिस पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को मंथन करके पूर्ण योजनाबद्ध तरीके से इस पर प्रभावी शिकंजा कसना होगा।
आबूरोड-अम्बाजी सड़क मार्ग से गुजरने वाले पर्यटकों में दहशत
आबूरोड-अम्बाजी सड़क मार्ग पर पत्थरबाजी की घटनाओं के कारण पर्यटकों में भी काफी दहशत देखी जा रही है। साथ ही सैलानी भी डरे सहमे हुए नजर आ रहे है। इसको मद्देनजर रखते ऐसी घटनाओं पर सख्त एक्शन की आवश्यकता है। नहीं तो यह पर्यटन पर काफ़ी नकारात्मक प्रभाव डालेगी, जिसका खामियाजा सिरोही को भुगतान पड़ेगा। क्षेत्र में लूट के इरादे से पत्थरबाज बेखौफ नजर आ रहे जो गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस इसको लेकर सख्त कदम उठाए तब जाकर कुछ लगाम लगना संभव है।