Edited By Afjal Khan, Updated: 08 Dec, 2023 11:07 AM

मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा विधायकों को सीकर रोड स्थित रिसॉर्ट में रुकवाने के मामले में भी नया मोड़ सामने आया है । किशनगंज सीट से भाजपा विधायक ललित मीना के पिता हेमराज मीना मीडिया से मुखातिब होते हुए वसुंधरा के पुत्र पर बड़ा आरोप लगाया ।...
जयपुर । राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है । ऐसे में मुख्यमंत्री पद का दावा कर रहे प्रदेश के बीजेपी नेता लगातार दिल्ली में बैठे बीजेपी के शीर्ष नेताओं से संपर्क में है । तो दूसरी ओर प्रदेश भाजपा में अब सियासी हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है । ऐसे में राजस्थान में स्थिति बड़ी ही दिलचस्प बनी हुई है। भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत तो है लेकिन मुख्यमंत्री का सर्वसम्मत चेहरा अभी तक सामने नहीं आया है । वहीं आलाकमान ने भी अब तक कोई संकेत नहीं दिए हैं ।
मंगलवार को बीजेपी के 5 विधायक पहुंचे थे रिसॉर्ट
इसी कड़ी में विधायकों की बाड़ेबंदी की आशंकाएं नजर आने लगी है । दरअसल मंगलवार की रात को भाजपा के पांच से अधिक विधायक एक कांग्रेस नेता के होटल में चले गए थे। जिसके बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जोर-जबरदस्ती कर उन्हें वापस भी बुला लिया था । इस दौरान हाथापाई होने की नौबत तक आ गई थी । वहीं सियासी गलियारों में ये भी चर्चा रही कि दिल्ली रोड स्थित एक होटल पर कुछ विधायक पहुंच गए थे। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है । दरअसल राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री का कोई चेहरा सामने नहीं आया है। वहीं नतीजे आने से तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने निर्दलीय प्रत्याशियों को फोन लगाने शुरू कर दिए थे। जबकि नतीजे आने के अगले दिन भी वसुंधरा राजे ने करीब 45 विधायकों को अपने घर दावत पर बुला लिया था । ऐसे में वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि जिसके बाद वसुंधरा राजे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह पार्टी की एक अनुशासित सिपाही हैं।
विधायकों को रिसॉर्ट में रुकवाने के मामले में नया मोड़
तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा विधायकों को सीकर रोड स्थित रिसॉर्ट में रुकवाने के मामले में भी नया मोड़ सामने आया है। किशनगंज सीट से भाजपा विधायक ललित मीना के पिता हेमराज मीना मीडिया से मुखातिब होते हुए वसुंधरा के पुत्र पर बड़ा आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ललित को सीकर रोड स्थित एक होटल में रखा गया । मेरे बेटे और झालावाड़-बारां के विधायकों को सासंद दुष्यंत सिंह जयपुर लेकर आए थे और उनको एक रिसॉर्ट में रुकवा गया । ऐसे में ललित घर नहीं लौटा तो मैंने फोन पर उससे बात की तो उसने जयपुर के सीकर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में होने की बात कही । ऐसे में हेमराज मीना रिसॉर्ट पहुंचे और कहा कि जब हमारा घर यहां पर है तो रिसॉर्ट में क्यों रुकना था । पार्टी जब आदेश देगी तब चले जाएंगे ।
सीकर रोड स्थित रिसॉर्ट कांग्रेस नेता का
सूत्रों के मुताबिक जिस रिसॉर्ट में विधायक रुके थे वो किसी कांग्रेसी नेता का है । गौरतलब है कि ये कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री का नजदीकी बताया जा रहा है । वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने पूरी जानकारी आलाकमान को दी । जिसके बाद से बीजेपी के शीर्ष नेता नाराज हैं । आलाकमान ने इसे सहीं परंपरा नहीं माना है । सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने विधायकों को सख्त संदेश दिया कि वे नेताओं के घरों में जाना बंद कर दें । जिसको मिलना है वो भाजपा कार्यालय में आकर मुलाकात कर सकता है । प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि जब विधायक दल की बैठक होगी तो जानकारी दे दी जाएगी ।