Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Sep, 2024 04:40 PM
नागरिक सुरक्षा विभाग में नियमों के विरुद्ध कार्य और नई भर्ती के स्वयंसेवकों को बिना ट्रायल के डयूटी पर लगाने को लेकर नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों ने भवानी तोप से लेकर मिनी सचिवालय तक रैली निकाली । साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को...
अलवर, 2 सितंबर 2024 । नागरिक सुरक्षा विभाग में नियमों के विरुद्ध कार्य और नई भर्ती के स्वयंसेवकों को बिना ट्रायल के डयूटी पर लगाने को लेकर नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों ने भवानी तोप से लेकर मिनी सचिवालय तक रैली निकाली । साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि 3 माह तक संपर्क रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने वाले स्वयंसेवकों को डयूटी प्रक्रिया में शामिल किया जावे। जिला कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन करते हुए नागरिक सुरक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक विक्रम मीणा द्वारा मनमानी करते हुए 2 माह के संपर्क परेड के बाद ही अपने मिलने वालों की डयूटी सांठ गांठ कर लगा दी गई है । जब प्रभारी लीलाराम मीणा से पूछा तो उन्होने बताया कि कोई नहीं सुनता, मनचाहा कार्य विक्रम मीणा द्वारा कराया जा रहा है। जो कि विक्रम मीणा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया जा रहा है तथा बिना ट्रायल के ड्राइवर व तैराक लगाए गए। जो कि जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना है। उक्त भर्ती नियम विरुद्ध की गई थी। इसलिए ड्राइवर ट्रायल व गोताखोर और तैराकों का ट्रायल के बिना लगाई गई डयूटी को निरस्त किया जाए। 2023 में भर्ती निकाली और वह विवादों में चल रही है। और रेस कराने के लिए कोई नोटिस भी नहीं निकाला। और फाइनल लिस्ट निकाल दी और लोगों को बाहर कर दिया। बता दें कि भर्ती में पूरे जिले से लोगों को लेना था, लेकिन कठूमर तहसील से ही पचास लोगों को ले लिया।
इसके अलावा हाईकोर्ट का आदेश है, कि पुराने लोगों को बाहर नहीं निकाल सकते, लेकिन पुराने लोगों को बाहर निकाल कर नए लोगों को लगा दिया। जिसमें ना तो गोताखोर का कोई टेस्ट हुआ और ना ही ड्राइवरों का टेस्ट कराया गया। पूर्व कलेक्टर ने आदेश निकाला था कि तीन महीने से पहले ड्यूटी नहीं लगाई जाए, लेकिन दो महीने से ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्यूटी लगाने के नाम पर पैसे मांगे जाते है। और कहा जाता है कि पैसे दोगे तो ड्यूटी लगेगी और अबकी बार पुराने स्वयंसेवकों को ड्यूटी पर नहीं लगाया और नए लोगों को ड्यूटी पर लगाया गया है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है ।