Edited By Raunak Pareek, Updated: 16 May, 2025 01:04 PM

इस दौरान महिला का एक बेटा इतना आक्रोशित हो गया कि वह चिता पर ही बैठ गया और अंतिम संस्कार रोक दिया। उसका साफ कहना था। जब तक उसे अपनी मां के चांदी के कड़े नहीं दिए जाएंगे, वह अंतिम संस्कार नहीं होने देगा।
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर क्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। लीलो का बास की ढाणी में एक बेटे ने अपनी ही मां के अंतिम संस्कार को रोक दिया। वजह थी चांदी के कड़े।
जानकारी के अनुसार, एक वृद्ध महिला के निधन के बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थीं। जैसे ही शव को श्मशान भूमि में लाया गया, परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान महिला का एक बेटा इतना आक्रोशित हो गया कि वह चिता पर ही बैठ गया और अंतिम संस्कार रोक दिया। उसका साफ कहना था। जब तक उसे अपनी मां के चांदी के कड़े नहीं दिए जाएंगे, वह अंतिम संस्कार नहीं होने देगा।
बेटे की जिद के आगे काम नहीं आई रिश्तेदारों की मिन्नतें
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेटे की जिद के आगे न रिश्तेदारों की मिन्नतें काम आईं, न ग्रामीणों की समझाइश। श्मशान में करीब दो घंटे तक नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा, जिससे माहौल बेहद असहज और शर्मनाक हो गया।
बाद में ग्रामीणों और परिवार के अन्य सदस्यों के हस्तक्षेप से किसी तरह स्थिति को संभाला गया और चांदी के गहने दिए जाने के बाद ही अंतिम संस्कार हो सका।
जो भी इस वायरल वीडियो को देख रहा है, वह हैरान है कि आखिर एक बेटा अपनी मां की विदाई को भी स्वार्थ की भेंट चढ़ा सकता है। यह घटना न सिर्फ सामाजिक मूल्यों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि संपत्ति के लिए इंसान किस हद तक गिर सकता है।
(पंजाब केसरी राजस्थान वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।)